UP Nagar Nikay Chunav: भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर सिंह (Kameshwer Singh) आज अयोध्या (Ayodhya) पहुंचे और उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ सर्किट हाउस में यूपी नगर निकाय चुनाव (UP Nagar Nikay Chunav) को लेकर बैठक की और कार्यकर्ताओं को पार्टी की रणनीति के बारे में बताया है. इस बैठक में कामेश्वर सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं से आने वाले चुनावों को लेकर पूरी गंभीरत से जुटने का आह्वान किया और कहा कि सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाया जाए.
कामेश्वर सिंह ने कहा कि हम बूथ स्तर से लेकर निकाय स्तर तक एक संगठनात्मक ढांचा खड़ा कर चुके थे. प्रभारी भी नियुक्त कर चुके थे लेकिन ओबीसी आरक्षण (OBC Reservation) को लेकर अब ओबीसी आयोग बन चुका है. जिसकी वजह से फिलहाल निकाय चुनावों को टाल दिया गया है लेकिन जल्द ही निकाय चुनाव कराए जाएंगे. ओबीसी की आयोग की रिपोर्ट आने के बाद इसे सुप्रीम कोर्ट में जमा कराने के बाद सरकार निकाय चुनाव कराएगी, इसलिए अभी से इनकी तैयारियों में जुटना है.
2024 को लेकर किया दावा
कामेश्वर सिंह ने दावा किया कि निकाय चुनाव भाजपा 80 फीसद सीटें जीतेगी. 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर कामेश्वर सिंह ने कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव ऐतिहासिक होने वाला है. 2024 का चुनाव देश के लिए टर्निंग प्वाइंट है, जो इस देश को बाजार बनाना चाहते हैं, जो इस देश को बर्बाद करना चाहते हैं, जो इस देश को हताश करना चाहते हैं, जो इस देश के स्वाभिमान को चोट पहुंचाना चाहते हैं ऐसी सारी ताकतों से मिलकर अंतिम लड़ाई लड़ेंगे. कामेश्वर सिंह ने कहा कि भाजपा के 14 करोड़ सदस्य यह संकल्प ले चुके हैं कि 2024 का चुनाव भाजपा पूर्ण बहुमत से जीतेगी और नरेंद्र मोदी पुनः प्रधानमंत्री बनेंगे ताकि 2029 के पहले नरेंद्र मोदी और भारत दुनिया का नेतृत्व कर सके.
ये भी पढ़ें- UP Politics: 'विज्ञापन होर्डिंग-बोर्ड से नहीं होता हर समस्या का समाधान', BJP पर अखिलेश यादव का तंज