Lucknow News: यूपी में 30 अप्रैल को पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 100वें एपिसोड को यूपी के मदरसों में सुनाया जाएगा. इसे लेकर बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली ने कहा कि मन की बात प्रधानमंत्री का ऐसा विशेष कार्यक्रम है जिसे हर भारतीय को सुनना चाहिए. इसे राहुल गांधी को भी सुनना चाहिए. मुलायम सिंह यादव भी इस कार्यक्रम की तारीफ करते थे. अखिलेश यादव को भी इसे सुनना चाहिए. तमाम विपक्षी दलों को भी इसे सुनना चाहिए कि लोगों से कनेक्ट कैसे हुआ जाता है.
बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली ने बताया कि लोगों के मुद्दे की बात बिना राजनीति के कैसे की जाती है. सामाजिक बात जब पीएम मोदी करते हैं तो यह सबको सुनना चाहिए इसलिए इसे मदरसों में सुनने का प्लान बनाया है.100वें एपिसोड की बात 100 मदरसों में एक साथ होगी.
'जो अच्छी चीजें हैं वो समाज के लोगों तक जानी चाहिए'
बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली ने बताया कि सभी जिलों की इसमे भागीदारी होगी हालांकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में थोड़ी ज्यादा जगह कार्यक्रम होगा. मदरसों से बात शुरू हो गई है, मदरसे भी इसके लिए तैयार है. असल मे माहौल बदला है, जिस तरह से पहले बीजेपी से लोगों को डराया गया अब लोगों में वह डर नहीं है. अब लोग बीजेपी, पीएम मोदी के साथ जुड़ना चाहते हैं. जो अच्छी चीजें हैं समाज के लोगों तक जानी चाहिए.
कुंवर बासित अली ने कहा कि समाज के ताने-बाने को मजबूत करने के लिए मन की बात एक अच्छा मध्यम है. इससे जो मुद्दे निकल कर आते हैं उसमें रमजान की और नवरात्र की भी बात होती है. ईद की बात तो वहीं दीपावली की बात होती हैं. यह बातें सब को पता होनी चाहिए. ये देश को एक करने वाली बातें हैं. यह राष्ट्रवाद के लिए है, देश के लिए है और देश के प्रधानमंत्री का कार्यक्रम है.
निकाय चुनाव को लेकर कही बड़ी बात
कुंवर बासित अली ने कहा कि निकाय चुनाव में बीजेपी की निगाह भी मुस्लिम वोटर्स पर है. बड़ी संख्या में मुसलमानों को टिकट देने की भी तैयारी है. इस पर बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली ने कहा कि हमारी तैयारी है कोई भी वार्ड ना छूटे. कोई भी जो जिताऊ और टिकाऊ कार्यकर्ता है सभी को चुनाव लड़ने का मौका मिले. प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी लगातार कह रहे कि हम सब को टिकट देंगे, पार्टी सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के साथ नीचे तक पहुंची है. पार्टी का विस्तार हुआ है तो निश्चित रूप से सबको टिकट भी मिलेगा और सभी वार्ड में चुनाव लड़ा जाएगा.
बासित अली ने कहा कि निकाय चुनाव को लेकर इस बार हर जगह से बड़ी तादाद में आवेदन आए हैं. कोई ऐसा नगर पंचायत या वार्ड नहीं हैं, जहां से लोग टिकट ना मांग रहे हो. बीजेपी का विस्तार हुआ है, बीजेपी को लेकर जो लोगों की धारणा थी वह बदली है. जब पार्टी ने साढ़े चार करोड़ लाभार्थी मुस्लिम वर्ग के दिए, उनका काम हुआ, तमाम सुविधाएं मिली.कोई ऐसी योजना नहीं जिसमें अल्पसंख्यक छूट गया हो, इससे लोगों का विश्वास पार्टी पर बढ़ा है.
बासित अली ने कहा जहां तक बात विपक्षी दलों की है तो सपा के लटकाने भटकाने में या बसपा जिस तरह से मुसलमानों को बरगलाती रही, अब लोग इनके झांसे में नहीं आने वाले. लोग बीजेपी की तरफ लगातार बड़ी तादाद में आ रहे हैं. मुसलमानों का झुकाव बीजेपी की तरफ है. लोग अल्पसंख्यक मोर्चा से जुड़ना चाहते हैं, निश्चित तौर पर चुनाव में इसका लाभ मिलेगा.
बासित अली ने बताया कि निकाय चुनाव को लेकर अल्पसंख्यक मोर्चा की तरफ से लाभार्थी सम्मेलन कराए जाएंगे. उसमें मुख्य रूप से पसमांदा ही हैं क्योंकि पिछड़ों, गरीब का कल्याण बीजेपी की मूल नीति है.अंत्योदय की भावना के साथ पार्टी आगे बढ़ रही है. ईद के बाद से लाभार्थी सम्मेलन शुरू किए जाएंगे.
वहीं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के मुजफ्फरनगर के नाम बदलने की मांग वाले बयान पर बासित अली ने कहा की ये उनका अपना विचार होगा, वही जानें लेकिन मैं उनके विचार से सहमत नहीं हूं.जहां तक बात नाम बदलने की है तो ऐसा नहीं कि उसे मुगलों ने बसाया है.
यह भी पढ़ें:-