Uttarakhand Election 2022: हल्द्वानी विधानसभा (UP Election 2022 ) चुनाव से पहले भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हल्द्वानी (Haldwani) में आयोजित की गई है, जिसके प्रथम सत्र का शुभारंभ भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष ऋतु खंडूरी (Ritu Khnduri), प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक (Madan Kaushik) और संगठन महामंत्री अजय ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि, आगामी विधानसभा चुनाव में महिला मोर्चा की भागीदारी एवं चुनावी रणनीति के बारे में चर्चा की जा रही है. राज्य बनने से लेकर अभी तक उत्तराखंड में महिलाओं ने हर मोर्चे पर बढ़-चढ़कर भाग लिया है और अच्छा काम करके दिखाया है.


महिला मोर्चा की अहम भागीदारी


पंचायत चुनाव से लेकर विधानसभा चुनाव तक महिला मोर्चा की हमेशा से अहम भागीदारी रही है. वहीं, उन्होंने महिलाओं को 50% विधानसभा चुनाव में टिकट दिए जाने की बात पर कहा कि, महिलाओं को अधिक से अधिक टिकट दिया जाए, इसका फैसला केंद्रीय आलाकमान को करना है. लेकिन महिलाओं की मजबूत पैरवी हो.


चुनावी जुमलों को जनता खूब समझती है


वहीं, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा राज्य के युवाओं को 5000 रुपये महीना बेरोजगारी भत्ता दिए जाने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने अरविंद केजरीवाल पर चुटकी लेते हुए कहा कि, दिल्ली के अंदर क्या अरविंद केजरीवाल ने युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिया है या उनको किसी भी प्रकार का कोई रोजगार दिया है, कृपया चुनावी चुनाव जुमले हैं, जिसे उत्तराखंड की जनता अच्छी तरह से समझती है.



ये भी पढ़ें.


BJP विधायक संगीत सोम बोले- जहां-जहां मंदिर तोड़कर मस्जिद बनी है, बीजेपी वहां...