हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार में नेहरू युवा केन्द्र में 18+ वैक्सीनेशन सेंटर की शुरुआत हो गई है. उत्तराखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और हरिद्वार विधायक मदन कौशिक ने मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की तरफ से बनाए गए इस वैक्सीनेशन सेंटर का उद्घाटन किया है. मदन कौशिक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से देश में 75 प्रतिशत सरकारी और 25 प्रतिशत प्राइवेट हॉस्पिटल द्वारा कोरोना वैक्सीन लगाने का काम किया जा रहा है. दिसंबर तक पूरे देश को वैक्सीनेट करना है और कोरोना को हराना है. इसी संकल्प के साथ सरकार आगे बढ़ रही है.  


वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है
वहीं मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के यूनिट हेड डॉ संदीप तंवर ने बताया कि सरकार द्वारा तय किए दाम पर इस सेंटर में रोजाना लगभग 500 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है. देशभर में कोरोना को हराने के लिए वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है. हरिद्वार जिले में एक बार फिर से वैक्सीनेशन का कार्य शुरू हो रहा है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने वैक्सीनेशन सेंटर का उद्घाटन किया है. 


ये भी पढ़ें: 


काशी के अर्जुन ने तीरंदाजी में गाड़ दिये झंडे, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करवाया नाम