UP News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद (Moradabad) से समाजवादी पार्टी (SP) के सांसद एसटी हसन (ST Hasan) ने बीजेपी (BJP) पर भगवान राम के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया है. इस पर अब यूपी के पूर्व मंत्री और बीजेपी के नेता मोहसिन रजा (Mohsin Raza) ने प्रतिक्रिया दी है. साथ ही मोहसिन रजा ने सपा पर हमला भी बोला है. मोहसिन रजा ने कहा कि सपा के सांसद ने बयान दिया कि बीजेपी राम पर राजनीति करती है, क्योंकि उनकी पार्टी के लोगों की प्रभु श्री राम में आस्था नहीं है, राम हमारी आस्था हैं, करोड़ों देशवासियों की आस्था है.
मोहसिन रजा ने आगे कहा, "सपा के लोग राम विरोधियों के साथ जाते हैं और हम मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के बताए हुए रास्ते पर चलते हैं, हम उनके अनुयायी हैं, आप उनके अनुयायी नहीं हैं, इसलिए आप उन लोगों के साथ खड़े दिखाई देते हैं, जो सनातन को मिटाने की बात कर रहे हैं. आपने भी राजनीति की पराकाष्ठा कर दी. अपने फायदे के लिए आपने राम भक्तों पर गोली चलवाई और उस पर राजनीति आपने की. ये बात आप हमसे कह रहे हैं. पूरे देश और दुनिया के लोग देख रहे हैं कि आप किनके साथ खड़े हैं."
स्टालिन के सनातन धर्म वाले बयान पर जारी है विवाद
बता दें कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे और मंत्री उदयनिधि स्टालिन के साथ-साथ डीएमके के नेता ए राजा के सनातन धर्म पर दिए गए विवादित बयान का विरोध जारी है. मोहसिन रजा इस बयान को जोड़ते हुए सपा सांसद एस टी हसन को जवाब दिया है. इससे पहले यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सनातन धर्म को लेकर कहा था कि जो सनातन नहीं मिटा था रावण के अहंकार से, जो सनातन नहीं डिगा था कंस की हुंकार से, जो सनातन नहीं मिटा था बाबर और औरंगजेब के अत्याचार से, वह सनातन इन तुच्छ सत्ता परजीवी जीवों से क्या मिट पाएगा? इनको स्वयं अपने कृत्यों पर लज्जित होना चाहिए.