Uttarakhand News: उत्तराखंड में बीजेपी (BJP) ने कांग्रेस (Congress) पर हमला बोला है. बीजेपी का कहना है कि राज्य में विकास की अनेक योजनाएं चलाने और पारदर्शी कानून व्यवस्था शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) को मिल रही प्रशंसा कांग्रेस पचा नहीं पा रही है. बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान (Manveer Singh Chauhan) ने कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा (Karan Mahara) के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सीएम धामी की पीठ उनके राज्य हित में लिए गए बेहतर फैसलों की बदौलत थपथपाई गई है.


मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि बीजेपी में सांसदों और विधायकों ने उनके कामों को सराहनीय बताया है जबकि कांग्रेस में तो यह कल्पना मात्र ही हो सकता है. उन्होंने याद दिलाया कि पूर्व में उनके वरिष्ठ नेता भी धामी के कामों की मुक्त कंठ से सराहना कर चुके हैं. चौहान ने कहा कि नकल विरोधी कानून हो या यूसीसी इसका दूसरे राज्य भी अध्ययन कर रहे हैं. लव जिहाद या लैंड जिहाद राज्य में माफिया संस्कृति को समाप्त करने की दिशा मे लिए गए फैसले हैं. कांग्रेस की समस्या यह है कि उसे सरकार के हर फैसले में विरोध करना है, जबकि जनता सरकार के निर्णयों का खुले दिल से स्वागत कर रही है.


अंकिता हत्याकांड पर मनवीर सिंह चौहान ने क्या कहा?


बीजेपी मीडिया प्रभारी ने कहा कि कांग्रेस अंकिता भंडारी हत्याकांड को तूल देने की असफल कोशिश करती रही है. सीएम ने इस मामले को स्वत: संज्ञान में लिया और आरोपियों की गिरफ्तारी से लेकर उन्हे कानून के दायरे मे लाने के लिए जांच एजेंसियों को खुली छूट दी. वहीं प्रदेश में आपदा प्रबंधन की दिशा में सरकारी मशीनरी जुटी हुई है और सीएम खुद मॉनिटर कर रहे हैं.


'बीजेपी में बढ़ रहा लोगों का विश्वास'


चौहान ने आगे कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा संगठन के प्रेरणा स्रोत हैं और समय-समय पर देश के करोड़ों कार्यकर्ताओं को उनका मार्गदर्शन मिलता है. आज देश भर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष की प्रेरणा से बीजेपी पहले स्थान पर है. बीजेपी में लगातार लोगों का विश्वास बढ़ रहा है. राष्ट्रीय नेतृत्व का मार्गदर्शन कैसे फलीभूत होता है यह जरूर कांग्रेस के लिए ईर्ष्या का विषय हो सकता है.


ये भी पढ़ें- Uttarakhand: जेपी नड्डा और सीएम धामी के बीच चर्चा के बाद मंत्रीमंडल विस्तार की चर्चा जोरों पर, महेंद्र भट्ट बोले- बागेश्वर चुनाव के बाद...