UP News: अखिलेश-केजरीवाल मुलाकात पर मीनाक्षी लेखी का हमला, कहा- 'अवसरवादी पॉलिटिक्स कर रही सपा'
Meenakshi Lekhi: अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए लेखी ने कहा कि भ्रष्टाचार के सबूतों को मिटाने के लिए ये लोग अधिकारियों के तबादले करने लगे थे, इसलिए भारतीय जनता पार्टी को अध्यादेश लाना पड़ा.
Etah News: केंद्रीय विदेश राज्य एवं संस्कृति मंत्री मीनाक्षी लेखी ने एटा में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और आप प्रमुख अरविन्द केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा. समाजवादी पार्टी द्वारा लोक सभा चुनावों के लिए अपने प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत नैमिषारण्य के चक्रतीर्थ मंदिर में पूजा अर्चना के साथ करने पर मीनाक्षी लेखी ने कहा कि ये लोग कहते थे कि अच्छे दिन कब आएंगे, ये लोग भारतीयता और हिंदुत्व को दर किनार करते थे, आज हिंदुत्व पर इनको भी बात करनी पड़ी, इससे बड़ी चीज इस देश के लिये कुछ नहीं हों सकती.
अखिलेश यादव, अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना
वहीं, अखिलेश यादव और अरविन्द केजरीवाल की मुलाक़ात से आगामी 2024 के लोक सभा चुनावों में गठबंधन की सम्भावना के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि अखिलेश जी को मैं ये याद जरूर दिलाना चाहती हूं कि ये वहीं केजरीवाल हैं जिन्होंने इनको, इनकी पार्टी और इनके लोगों को भ्रष्ट कहा था.
अवसरवादी पॉलिटिक्स कर रही सपा
ऐसे लोग जिन्होंने इनको (सपा) भ्रष्टाचारी कहा और जबकि इनके (आप) ऊपर खुद भ्रष्टाचार के आरोप लगे. मीनाक्षी लेखी ने कहा कि भ्रष्टाचार के सबूतों को मिटाने के लिये इन्होंने उन सभी अधिकारियों के तबादले करने का कार्य किया जिसकी वजह से भारतीय जनता पार्टी को अध्यादेश लाना पड़ा और आज अगर ये अध्यादेश, जो भ्रष्टाचार मिटाने के खिलाफ आया था, उसके खिलाफ अगर ये खड़े होंगे, अध्यादेश के खिलाफ खड़े होंगे, तो लोग इन्हे भी भ्रष्ट कहेंगे कि केजरीवाल जब इनको भ्रष्ट कहता था तो शायद ठीक ही कहता था. अब ये निर्णय इनको खुद करना है. सपा पर निशाना साधते हुए बीजेपी नेता ने कहा कि इमरजेंसी में ये खिलाफ लड़े उनके साथ गठबंधन की बात कर रहे हैं, जो इनको गाली देते हैं, भ्रष्टाचारी कहते हैं उनके साथ गठबंधन की बात कर रहे है ये बेमेल गठबंधन है, इसे अवसरवादी पॉलिटिक्स कहा जाता है.
यह भी पढ़ें:
Wrestler Protest: यौन शोषण के आरोपों के बीच बृजभूषण शरण सिंह बोले- 'कभी गम और कभी पिया जाता है जहर'