(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Politics: जया प्रदा ने बढ़ाई सियासी हलचल, CM योगी और डिप्टी सीएम के बाद भूपेंद्र चौधरी से की मुलाकात, शुरू हुई अटकलें
UP Bypolls: यूपी में होने वाले उपचुनाव से पहले सियासी हलचल थमने का नाम नहीं ले रही है. अब जया प्रदा (Jaya Prada) और भूपेंद्र चौधरी (Bhupendra Chaudhary) की मुलाकात से अटकलें तेज हो गई है.
UP News: उत्तर प्रदेश में दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव की वजह से फिर सियासी हलचल तेज होने लगी है. हालांकि अभी चुनाव का एलान नहीं हुआ है लेकिन इसके बावजूद भी समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और बीजेपी (BJP) के उम्मीदवारों को लेकर सियासी अटकलें तेज हो गई हैं. इसी क्रम में बीजेपी नेता जया प्रदा (Jaya Prada) की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है.
जया प्रदा ने सबसे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच ये मुलाकात लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर हुई. इस मुलाकात की तस्वीर जया प्रदा ने ही शेयर की थी. इसके बाद जया प्रदा ने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से मुलाकात की. इन दोनों के बीच भी ये मुलाकात लखनऊ में ही हुई. इसके बाद यूपी बीजेपी के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी से जया प्रदा ने मुलाकात की है.
UP Politics: सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ अब अखिलेश यादव दिखाएंगे 'दम'? जानिए वजह
निकाले जा रहे सियासी मायने
भूपेंद्र चौधरी से मुलाकात के बाद भी जया प्रदा ने तस्वीरें शेयर की हैं. हालांकि उन्होंने इस मुलाकात को औपचारिक पताया है. तस्वीरें शेयर करते हुए जया प्रदा ने लिखा, "आज उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी जी से मिलकर होली के त्यौहार की शुभकामनाएं दी." लेकिन राजनीति के जानकार बीते दिनों ने जया प्रदा की यूपी बीजेपी के तीन बड़े नेताओं से मुलाकात का सियासी मतलब निकाल रहे हैं.
गौरतलब है कि यूपी के स्वार और छानबे विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने वाले हैं. हालांकि इन दोनों ही सीटों पर अभी उपचुनाव का एलान होने में वक्त हैं लेकिन उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा शुरू हो गई है. इस बीच आजम खान की बड़ी विरोधी रहीं जया प्रदा को स्वार सीट से उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चा है. इस सीट पर आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम पहले विधायक थे. उनकी सदस्यता जाने के बाद ही ये सीट अब खाली हुई है, जहां उपचुनाव होने वाला है.