Ram Mandir Innaugration: अयोध्या (Ayodhya) में बन रहे राम मंदिर (Ram Mandir) के उद्घाटन को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. सपा सांसद डॉ एसटी हसन (ST Hasan) ने राम मंदिर का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के हाथों उद्घाटन का विरोध किया और बीजेपी (BJP) पर राम के नाम पर राजनीति करने का भी आरोप लगाया, जिसे लेकर अब बीजेपी नेता मोहसिन रजा (Mohsin Raza) ने पलटवार किया है और सपा पर ही भगवान राम को लेकर राजनीति करने आरोप लगाया.


बीजेपी नेता मोहसिन रजा ने सपा सांसद पर निशाना साधते हुए कहा कि, "हम मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के अनुयाई हैं उन्हीं के बताए रास्तों पर चलते हैं, प्रभु श्री राम में हमारी आस्था है और करोड़ों भारतीयों की आस्था है. आप राम विरोधियों के साथ जाते हैं." बीजेपी नेता ने आगे कहा कि "सपा ने तो  श्री राम जी के नाम पर राजनीति की परिकाष्ठा कर डाली है, राम भक्तों पर गोलियां चलवाई और उसका राजनैतिक लाभ प्राप्त किया."


मोहसिन रजा ने किया पलटवार


मोहसिन रजा ने कहा कि सपा भगवान राम की अनुयायी नहीं है, इसलिए वो ऐसे लोगों के साथ खड़ी नजर आती है जो सनातन को मिटाने की बात कर रहे हैं. उन्होंने सपा पर ही भगवान राम को लेकर राजनीति का आरोप लगाया और कहा कि आपने तो अपने फायदे के लिए राम भक्तों पर गोलियां चलवा दी और इसका राजनीतिक लाभ प्राप्त किया और आरोप हम पर लगा रहे हैं. 


जानें- एसटी हसन ने क्या कहा था?


दरअसल, सपा सांसद एसटी हसन ने कहा था कि राम मंदिर का उद्घाटन पीएम मोदी की जगह साधु-संतों और महंतों से करवाना चाहिए. उन्होंने सवाल उठाया था कि राम मंदिर का उद्घाटन साधु संत करेंगे या देश के संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति करेगा. मुझे लगता है कि ये अब राम मंदिर का उद्घाटन करके भी इसका राजनीतिकरण करेंगे. संसद का आपातकालीन सत्र बुलाया जा रहा है और मुझे लगता है कि यह संसद का आखिरी सत्र होगा और यह लोग संसद को भंग कर देंगे और चुनाव का ऐलान कर दिया जायेगा.


Watch: यूपी लोकभवन पर मंडराए हेलीकॉप्टर, आधुनिक हथियार के साथ NSG कमांडों ने संभाला मोर्चा, जानें- वजह