यूपी के मंत्री नंदी के बेटे-बहू का आगरा एक्सप्रेसवे पर भयंकर एक्सीडेंट, 18 दिन पहले हुई थी शादी
Nand Gopal Gupta Nandi Son Accident: योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी के बेटे और बहू की कार का भीषण एक्सीडेंट हुआ है. दोनों की शादी महज 18 दिन पहले हुई थी.
![यूपी के मंत्री नंदी के बेटे-बहू का आगरा एक्सप्रेसवे पर भयंकर एक्सीडेंट, 18 दिन पहले हुई थी शादी BJP Leader Nand Gopal Gupta Nandi son and daughter in law injured in road accident ann यूपी के मंत्री नंदी के बेटे-बहू का आगरा एक्सप्रेसवे पर भयंकर एक्सीडेंट, 18 दिन पहले हुई थी शादी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/30/cf2425a053277b0e0efb1febda4ecdd41722352874855664_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nand Gopal Gupta Nandi Son Car Accident: योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के बेटे और बहू की मर्सिडीज कार का आज शाम भीषड़ एक्सीडेंट हुआ है. कन्नौज के पास लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर मंत्री नंदी के बेटे अभिषेक की गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई. इस भयंकर हादसे में दोनों बाल-बाल बचे.
यूपी सरकार में मंत्री नंदी के बेटे अभिषेक और बहू कृष्णिका आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे से लखनऊ की ओर आ रहे थे तभी उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई. टक्कर इतनी भीषण थी लग्जरी कार मर्सिडीज कार के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में मंत्री नदी की बहू कृष्णिका की नाक पर गंभीर चोट आई है.
लखनऊ के मेदांता अस्पताल में किया गया रेफर
हादसे के बाद दोनों मंत्री नंदी के बेटे और बहू दोनों को कन्नौज के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां शुरूआती इलाज के बाद दोनों को लखनऊ रेफर कर दिया गया है. बेटा अभिषेक और बहू कृष्णिका दोनों ही लखनऊ के मेदांता अस्पताल पहुंच गए हैं. दोनों को चोट आई है, लेकिन हालत खतरे से बाहर है.
कार के उड़े परखच्चे
लखनऊ के मेदांता अस्पताल में ही मंत्री नंदी के बेटे और बहू दोनों का इलाज चलेगी. मंत्री नंदी और उनके परिवार के सदस्य लखनऊ के अस्पताल पहुंच गए हैं. जानकारी के मुताबिक मर्सिडीज कार को मंत्री का बेटा ही चला रहा था. एक्सीडेंट इतना जबरदस्त था कि कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए. आगे के बाईं तरफ का टायर गाड़ी से निकलकर दूर चला गया.
महज 18 दिन पहले हुई थी दोनों की शादी
मौके पर पहुंची पुलिस ने कन्नौज के अस्पताल में दोनों का प्राथमिक इलाज कराया. डॉक्टरों की सलाह पर बेटे और बहू दोनों को लखनऊ के मेदांता अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. बता दें कि अभिषेक और कृष्णिका की शादी महज 18 दिन पहले ही हुई थी. अभिषेक और कृष्णिका की शादी की 11 जुलाई को श्रीनगर में हुई थी. प्रयागराज में 20 जुलाई को प्रीतिभोज का आयोजन हुआ था.
प्रीतिभोज में शामिल हुए थे ये दिग्गज
मंत्री नंदी के बेटे और बहू के प्रीतिभोज में सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, योग गुरु बाबा रामदेव, केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, सिक्किम के गवर्नर लक्ष्मण आचार्य समेत तमाम लोग शामिल हुए थे.
ये भी पढ़ें: यूपी में 'लव जिहाद' रोकने वाला बिल हुआ पास तो क्या बोले अखिलेश यादव? सामने आई प्रतिक्रिया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)