कानपुर: हिस्ट्रीशीटर मनोज सिंह को पुलिस की गिरफ्त से छुड़ाने वाले बीजेपी नेता नारायण सिंह भदौरिया को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने उसे नोएडा से दबोचा है. वहीं अपराधी मनोज सिंह भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. इस मामले में अबतक पांच की गिरफ्तारी हो चुकी है. फिलहाल सभी को आगे पूछताछ के लिये कानपुर लाया जा रहा है. बीजेपी ने नारायण सिंह पर कल ही कार्रवाई करते हुये जिला मंत्री के पद से हटा दिया था. बहरहाल इस गिरफ्तरी से पुलिस प्रशासन ने बड़ी राहत की सांस ली है.


मनोज सिंह पर 27 मुकदमें दर्ज हैं


आपको बता दें कि, अपराधी मनोज सिंह पर 27 मुकदमे दर्ज हैं. इसके अलावा पुलिस उसे हत्या के प्रयास के एक मामले उसकी तलाश कर रही थी. वहीं, बीजेपी नेता नारायण सिंह ने गुरुवार को एक वीडियो जारी करते हुये अपनी सफाई दी थी कि, वह सादी वर्दी में आई पुलिस को पहचान नहीं पाया था. नारायण सिंह पर कई आपराधिक मामले चल रहे हैं. 


ये था मामला


गौरतलब है कि, बीजेपी नेता नारायण सिंह ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर अपराधी मनोज सिंह को छुड़ाने के लिये पुलिस टीम पर हमला कर दिया था और मनोज सिंह को वहां से भगा दिया था. इस पूरी घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन की बड़ी किरकिरी हुई थी. मामले में पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुये बीजेपी नेता और मनोज सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. ये कानपुर पुलिस की बड़ा कामयाबी मानी जा रही है.  


ये भी पढ़ें.


वाराणसी: लॉकडाउन में भी होटल में शराब पार्टी, वीडियो वायरल होने के बाद 16 आरोपियों पर केस दर्ज