हरदोई, एबीपी गंगा। हरदोई में 29 तारीख को लोकसभा चुनाव से पहले सियासी माहौल गर्म है। इसी गर्म माहौल में बीजेपी के बयान बाज नेता नरेश अग्रवाल लगातार तीखी बयानबाजी कर रहे हैं। जिसके चलते नुक्कड़ सभा के दौरान नरेश अग्रवाल ने अखिलेश यादव को टोटी चोर और बिना रीढ़ का नेता कहकर निशाने पर लिया। इतना ही नहीं, नरेश ने अखिलेश का घेराव करते हुए कहा कि वो लोगों को डेली बेसिस पर रखता है और अपने पिता को भी डेली बेस कर दिया है।
मोदी की तारीफ करते हुए बोले
वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए नरेश अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री आतंकवाद को जड़ से समाप्त करना चाहते हैं। बेरोजगारी मिटाना चाहते हैं। इस दौरान उमर अब्दुल्ला और महबूबा पर हमला बोलते हुए अग्रवाल ने कहा कि ये देश के असली आतंकवादी हैं। प्रधानमंत्री को संबोधित करते हुए बोले कि दुबई में चोरी करने पर हाथ काटने की सजा है, तो भारत में आतंकवादियों को चौराहे पर लटका कर गोली मारने की सजा क्यों नहीं है।
अखिलेश को बोला टोटी चोर
बीजेपी नेता नरेश अग्रवाल ने कहा कि जहां जाता हूं मोदी जी के अलावा कोई दूसरा नाम नहीं है। मायावती भी समझ गईं और वो टोटी चोर और अखिलेश भी समझ गया है। बिना रीढ़ का नेता जो डेली बेसिस पर लोगों को रखता हो जिसने अपने पिता को भी डेली बेसिस पर रखा हो। वह आज प्रधानमंत्री बनने के सपने देख रहा है। यह गठजोड़ अपने परिवार को जिताने के लिए हुआ है। जनता को देने के लिए नहीं हुआ है। शायद अखिलेश को पता भी नहीं होगा कि देश होता क्या है? जिसने कन्नौज, मैनपुरी, इटावा के अलावा देखा ना हो तो उसे विदेश और देश क्या मालूम।
यहां देखिए, नरेश अग्रवाल का पूरा बयान
उमर-महबूबा को बोला असली आतंकी
बीजेपी नेता नरेश अग्रवाल आगे बोले कि मोदी ना होते तो जो श्रीलंका में हुआ है वह हिंदुस्तान में होता। यहां आतंकवादी सीमित रह गए हैं। ये केवल श्रीनगर के पड़ोस- अड़ोस रह गए हैं। वहीं, कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए नरेश अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस का कहना है कि हमारी सरकार आई तो आतंकवाद की धारा समाप्त कर देंगे। मिलेट्ररी को बंदूक की जगह डंडा पकड़ा दिया जाएगा। क्यों तुम भाई आतंकवाद का कानून खत्म कर दोगे। क्या आतंकवादी इस देश में रहने के लिए आएंगे। क्या आतंकवादी को देश में सम्मान मिलेगा। हमारे लाखों सपूतों ने इस देश को जिंदा रखने के लिए कुर्बानी दी है, अपना खून दिया है। बीजेपी नेता नरेश अग्रवाल ने कहा कि उमर अब्दुल्ला महबूबा यही देश के असली आतंकवादी हैं।
विपक्ष की सरकार बन गई तो...
नरेश अग्रवाल यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि अगर अगर विपक्ष की सरकार बन गई तो सोमवार को राहुल गांधी प्रधानमंत्री होंगे, मंगलवार को प्रियंका गांधी। बुधवार को मुलायम सिंह की अभिलाषा जाग जाएगी। बृहस्पतिवार को बहन जी बन सकती हैं। शुक्रवार को ममता दीदी।