Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही भाजपा (BJP) की तैयारियां भी तेज हो गयी हैं. केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री और भाजपा के चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी (Prahlad Joshi) भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचे, जहां उनके साथ सह प्रभारी लॉकेट चटर्जी और आरपी सिंह भी मौजूद रहे. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक (Madan Kaushik) और प्रदेश पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया. प्रहलाद जोशी ने कहा कि, उत्तराखंड में चुनाव के लिए प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री पूरी तरह से तैयारी कर रहे हैं. मैं तैयारियों का जायजा लेने के लिए पहुंचा हूं. साल 2017 में 57 सीटें जीती थी और 2022 में 60 के ऊपर सीटें भाजपा चुनाव में जीतेगी.
विधानसभा चुनाव की रणनीति बनाई जाएगी
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का कहना है कि, भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है, जहां सबको अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गई हैं. उत्तराखंड में चुनाव प्रभारी के तौर पर प्रह्लाद जोशी जी को जिम्मेदारी दी गई है, जो पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं, वह सभी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे हैं और आगामी विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति भी बनाई जाएगी.
ये भी पढ़ें.