Raghuraj Singh Statement Madrasa: अलीगढ़ में 94 अवैध मदरसा को प्रशासन की तरफ से बंद किया जाएगा और उनके बच्चों को बेसिक स्कूलों में शिफ्ट किया जाएगा. प्रशासन के निर्णय के बाद मदरसा संचालकों में हड़कंप है. ऐसे में प्रदेश सरकार के दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री रघुराज सिंह ने कहा कि पूरे हिंदुस्तान में जो मदरसे हैं वह इल्लीगल हैं. वहां से पढ़कर कोई बड़ा आदमी नहीं बन सकता. वहां पर आतंकवादी पैदा होते हैं, इसलिए मदरसों पर बुलडोजर चला देना चाहिए. उन्होंने कहा कि विपक्ष आतंकवादियों के पूरक है और वह उनके समर्थक और पोषक है.
मंत्री रघुराज सिंह ने अलीगढ़ में 94 मदरसे अवैध पाए जाने पर कहा कि देखिए 94 मदरसे नहीं, मदरसे तो सारे इल्लीगल हैं. मेरे हिसाब से, मदरसे तो सारे के सारे हिंदुस्तान में इल्लीगल है. मदरसे की पढ़ाई से कोई भी साइंटिस्ट या कोई भी बड़ा आदमी नहीं बन सकता. यूएई के अंदर मैं चार बार दौरा कर चुका हूं. वहां दुबई के शेख से भी मेरी बात हुई. अबू धाबी के शेख से बात हुई. मैंने कहा कि आपके टाइम में मदरसे थे तो बोले हमारे टाइम में मदरसे थे, मैं जब पढ़ता था तो हम इंग्लिश नहीं बोल पाते थे. जब हमने पुलिस और प्रशासन के लोगों को इंग्लैंड भेजें 6 महीने का कोर्स कराया इंग्लिश बोलने के लिए, जब हम अग्रणी देश में हमारी गिनती हुई है. तो मदरसे से केवल केवल केवल उनका ज्ञान जो आधुनिक ज्ञान है वह नहीं हो सकता.
मंत्री रघुराज सिंह क्या बोले?
मंत्री रघुराज सिंह ने कहा कि मदरसे से उनका ज्ञान केवल मजहब का हो सकता है और मजहब के ज्ञान से आप कंपटीशन में आगे नहीं बढ़ सकते. साइंटिस्ट बनना है या कोई बड़ा आदमी बनना है देश का इंजीनियर बनना है तो आपको कंपटीशन में आना पड़ेगा. देखिए मजहब को अपना अलग रखना चाहिए. धर्म को अपना अलग रखना चाहिए. इसको अलग रखकर और सारी पढ़ाई जो है इंटरनेशनल पढ़ाई होनी चाहिए ऐसी पढ़ाई हमें पढ़नी चाहिए जो काम आए.
''पूरे देश के मदरसे बंद होने चाहिए''
मंत्री रघुराज सिंह ने कहा कि विश्व में मदरसे से जब यूएई फेल हो गया और मदरसे से जब 57 मुस्लिम देशों ने बंद कर दिए तो हमारे यहां मदरसे क्यों. मैं यह कह रहा हूं कि सीएम योगी ने जो यह काम किया है बहुत अच्छा काम किया है. मेरी प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से आग्रह है कि पूरे देश के मदरसे बंद होने चाहिए. अलीगढ़ में मदरसे हैं उनको तत्काल बंद करके सील कर देना चाहिए.
मदरसे को लेकर रघुराज सिंह का विवादित बयान
रघुराज सिंह ने कहा कि मदरसे पर मेरा नजरिया वही है, जो 3 साल पुराना था. मदरसे तत्काल देश के बंद होने चाहिए. मदरसे में गलत गतिविधियां होती है. आतंकवादी पैदा होते हैं. इसलिए यह तत्काल बंद होने चाहिए. क्योंकि यह विदेशी फंडिंग से संचालित होते हैं. उनकी आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं है जो यहां संचालित कर सके. यह इधर-उधर से पैसे मंगाकर संचालित करते हैं और मदद से संचालित करने के साथ-साथ यह उनको आतंकवाद से प्रेरित करते हैं.
क्योंकि आपने देखा होगा कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान के जो आतंकवादी हैं उनके बेटे इंग्लैंड में पढ़ रहे हैं. वह अपने बच्चों को बहुत अच्छी दीक्षा शिक्षा देते हैं, लेकिन गरीब घर के बच्चों को मदरसे में पढ़ा करके आतंकवादी बनाते हैं. सीएम योगी से तत्काल कहूंगा कि सब पर बुलडोजर चल जाना चाहिए.
''उनकी आतंकवादी सोच है''
रघुराज सिंह से पूछा गया कि मदरसा संचालकों का कहना है कि बीजेपी को वोट नहीं दिया इस वजह से कार्रवाई हो रही है. इस पर मंत्री ने कहा कि उनकी दुर्भावना है उनकी जो सोच है वह गड़बड़ है. हमने सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास करने की कोशिश की है. इस देश में 4 करोड़ लोगों में एक करोड़ मुस्लिम परिवार को घर मिला है. हमने जितना विकास किया है न कांग्रेस ने किया न बसपा ने किया न सपा ने किया और किसी ने भी नहीं किया. उसके बाद भी उनकी दुर्भावना अच्छी नहीं है तो ऐसे व्यक्तियों पर भगवान बुलडोजर चलाएगा. क्योंकि उनकी भावनाएं खुद अच्छी नहीं है. उनकी आतंकवादी सोच है.
विपक्ष पर लगाए गंभीर आरोप
विपक्ष खुद आतंकवादी के समर्थक है, आतंकवादी के पूरक है. आतंकवाद विपक्ष ने ही चलाया है. सोनिया गांधी जब वह एनकाउंटर में आतंकवादी मारा गया तो वह रो रही थीं, तो इसलिए आप लोगों ने देखा इसमें क्या बुराई है. वह उनसे पूछिए वह लोग आतंकवादियों के पोषक हैं. आतंकवादियों के समर्थक हैं. जम्मू कश्मीर में पत्थर पढ़ते थे आज पत्थर तो नहीं पड़ रहा. ऐसे लोग खुद आतंकवादियों के समर्थक हैं. इसलिए देश की हालत खराब है.
रघुराज सिंह से पूछा गया कि ऐसे मदरसे पर क्या कार्रवाई होनी चाहिए तो उन्होंने कहा कि देखिए कोलकाता हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने कहा कि सीएम योगी के बुलडोजर अभियान ठीक है और बुलडोजर चलाओ. तो उस पर बुलडोजर चलना चाहिए कोई बुराई नहीं है. गलत चीजों पर बुलडोजर चलेगा तो अच्छा रहेगा. इससे आगे आने वालों का काम हो जाएगा नहीं तो अपराधी अपराध करता रहेगा उसको सजा नहीं मिलेगी. सजा उसको तत्काल मिलती है तो उसका लाभ जनमानस है. उसको मिलता है और उसका संदेश भी जाता है. दूसरा गलत काम करने से बचता है, जो मदरसा अलीगढ़ में उन पर बुलडोजर चला दिया जाए वह गलत काम की सफाई कर रहा है इसमें कोई बुराई नहीं है.
ये भी पढ़ें: 'पीडीए का A इज्जत लूट रहा है...सपा का बेस वोट', योगी के मंत्री ने अखिलेश यादव से किए तीखे सवाल