बाराबंकी, एबीपी गंगा। यूपी के बाराबंकी जिले में एक बेहद सनसनीखेज मामले ने सभी के होश उड़ा दिए। ये मामला बीजेपी युवा मोर्चा के जिला मंत्री राहुल सिंह की पत्नी की हत्या का है। अब पुलिस ने अनसुलझी हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। इस खुलासे ने सभी को हैरान कर दिया है। राहुल सिंह की पत्नी की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि खुद राहुल ने की थी। वारदात के बाद राहुल ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, हालांकि पुलिस को शुरुआत से ही ये हत्याकांड संदिग्ध लग रहा था। एसपी बाराबंकी आकाश तोमर ने इस मामले को खुलासा करते बताया कि आरोपी बीजेपी नेता राहुल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है।


7 जुलाई को पत्नी की हुई थी हत्या


बता दें कि बाराबंकी में 7 जुलाई की सुबह बीजेपी युवा मोर्चा के जिला मंत्री राहुल सिंह की पत्नी स्नेहलता की हत्या कर दी गई। इस मामले में मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने उसके पति व बीजेपी नेता राहुल समेत 6 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट जब सामने आई, तो पता चला कि बीजेपी नेता की पत्नी की हत्या गोली मारकर नहीं बल्कि कोई नुकीली चीज से की गई है। मामले में पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया।



पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खोले हत्या के राज


ये पूरा मामला शुरुआत से ही पुलिस को संदिग्ध लग रहा था, लेकिन मामले में जब सुराग मिलना शुरू हुए तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। जिस पत्नी की हत्या वो बदमाशों द्वारा गोली मारकर किए जाने की बात बता रहा था। उसकी जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई, तो वो हत्या के कुछ और ही कारण बयां कर रही थीं। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में आया कि हत्या गोली से नहीं बल्कि पेंचकस से हमला करके की गई है। जिसके बाद लाश को किसी सूनसान इलाके में जाकर नहर में फेंक दिया गया था।


दूसरी महिला से प्रेम प्रसंग के चलते की पत्नी की हत्या 


जिसके बाद बाराबंकी जनपद में चर्चित बीजेपी नेता राहुल सिंह की पत्नी स्नेहलता के हत्या का मामला अब पूरी तरह से सुलझ गया है। दूसरी महिला के साथ प्रेम प्रसंग के चलते आरोपी नेता ने पत्नी की हत्या की थी। शुरुआत से ही स्नेहलता सिंह के पति व भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला मंत्री राहुल सिंह पुलिस को गलत जानकारी दे रहे थे। उन्होंने शुरुआत में कहा कि बदमाशों ने लूटपाट का विरोध करने पर पत्नी को गोली मारी थी, लेकिन मायके वालों के बयान और पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने उसकी हत्या के राज खोल दिए।



आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया


पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद फतेहपुर कोतवाली पुलिस ने आरोपी राहुल प्रताप सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कोतवाली पुलिस और एएसपी (नार्थ) आरएस गौतम द्वारा आरोपी राहुल प्रताप सिंह से कई घंटों की पूछताछ व काफी मशक्कत के बाद भी राहुल प्रताप सिंह हत्या के राज खोलने से इंकार करता रहा, लेकिन घटना स्थल से लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट ये कह रही हैं कि कातिल कोई और नहीं राहुल सिंह ही है। एसपी बाराबंकी आकाश तोमर का कहना है कि अभी आरोपी को रिमांड पर लेकर पूरे मामले की एक एक कड़ी खुल जाएगी।



7 महीने पहले हुई थी स्नेहलता से शादी 


बता दें कि सात महीने पहले 27 जनवरी 2019 को ही राहुल सिंह की बहराइच की स्नेहलता सिंह से हुई थी। दोनों ने लव मैरिज की थी। सफेदाबाद क्षेत्र स्थित न्यू मेडिकल इंस्टिट्यूट में स्नेहलता ट्यूटर के पद पर कार्यरत थीं, लेकिन 7 जुलाई को उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या कर दी गई थी। मृतका के पिता का आरोप है कि राहुल ने दहेज के लिए उनकी हेटी की हत्या कर दी है। इस बीच ये भी सामने आया है कि राहुल का किसी और लड़की के साथ प्रेम प्रंसग था। इसी के चलते उसने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। हालांकि, पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है।