हमीरपुर, एबीपी गंगा। यूपी के हमीरपुर जिले में बीजेपी नेता की हत्या के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस के खुलासे से पता चला है कि गांव के पड़ोसी ने पुरानी रंजिश के चलते घटना को अंजाम दिया था। उसने बीती रात को घर में सो रहे बीजेपी नेता की कुल्हाड़ी से गला रेतकर हत्या कर दी।


इस घटना के महज 12 घंटे बाद पुलिस ने इसका खुलासा कर दिया और आरोपी को गिरफ्तार करते हुए हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी को भी बरामद कर लिया। हत्या का खुलासा करने वाली पुलिस की टीम को भी 20 हजार रुपये का इनाम दिया गया है।


मामला हमीरपुर जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र के पचखुरा गांव का है, जहां के बूथ अध्यक्ष राकेश सिंह की हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी के मुताबिक, 11 अगस्त की सुबह कमरे के बाहर खून देखकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। बताया जा रहा है कि उसकी पत्नी बच्चों को लेकर एक सप्ताह पहले मायके चली गई थी। 11 अगस्त की रात वह अपने एक साथी के साथ घर के बाहर कमरे में रुका था। मृतक अपनी बहन के यहां करीब 10 साल से रह रहा था। उनके बहन और बहनोई का भी कत्ल कर दिया गया था, जबकि कुछ दिनों बाद भांजे ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।


बीजेपी के बूथ अध्यक्ष हत्या की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर। पुलिस की मानें तो राकेश सिंह (35) बीजेपी का सक्रिय सदस्य था और बूथ अध्यक्ष के रूप में क्षेत्र की सेवा कर रहा था। इसी बीच गांव के ही विवेक सिंह ने आपसी पुरानी रंजिश के चलते घटना को अंजाम दिया। आज पुलिस ने इस घटना का पर्दाफाश करते हुए आरोपी विवेक सिंह को गिरफ्तार कर लिया है और एसपी ने खुलासा करने वाली टीम को 20 हजार का इनाम दिया है।


यह भी पढ़ें:


हमीरपुर सामूहिक हत्याकांड का दोषी BJP विधायक अशोक सिंह चंदेल आगरा जेल शिफ्ट

हमीरपुर में परिवार के पांच लोगों का हत्यारा निकला बड़ा बेटा, पुलिस ने किया खुलासा