Saamana Controversy: शिवसेना के मुखपत्र सामना में सांसद संजय राउत के लेख पर विवाद हो गया है. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए देश में बंटवारे जैसा माहौल बनाने का आरोप लगाया. कांग्रेस ने उनके इस बयान का समर्थन करते हुए भाजपा पर हिन्दू मुस्लिम की राजनीति करने का आरोप लगाया. वहीं बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने संजय राउत के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि विपक्ष निराशा में है. 


बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि "ये बहुत दुर्भाग्य है कि बाला साहेब जिस सामना के संपादक हुआ करते थे आज उसमें भारत मजहबी तुष्टिकरण की बातें कही जा रही हैं. भारत पाकिस्तान के विभाजन की बातें कही जा रही हैं. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत तेज गति से आगे बढ़ रहा है. ये बात आज सामना से बर्दाश्त नहीं हो रही है. संजय राउत ने शिवसेना का बंटाधार किया है और अब वो सामना के ज़रिए भारत के खिलाफ लिखने का काम कर रहे हैं. ये दुर्भाग्यपूर्ण हैं देश इसे बर्दाश्त नहीं करेगा.


भाजपा ने दी तीखी प्रतिक्रिया
वहीं बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता शम्सी आजाद ने भी सामना के लेख को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा और कहा कि "आज विपक्ष की जुबान में कुछ लोग बोल रहे हैं कि अमित शाह और मोदी का युग खत्म हो जाएगा. लेकिन वो ये भूल गए हैं कि ये युग नहीं बल्कि युगो- युगांतर के लिए काम करने वाले लोग हैं. इनका नाम और नीतियां हमेशा रहेंगी. आज भारत को जैसे मजबूत राष्ट्र के रूप में स्थापित किया जा रहा है उससे कभी भारत का विभाजन नहीं होगा. उनका ये बचकाना बयान है. 



कांग्रेस ने भी लगाए हिन्दू मुस्लिम करने के आरोप
कांग्रेस ने सुरेंद्र राजपूत ने भी भाजपा पर हिन्दू मुस्लमान करने का आरोप लगाया और कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने 2014 के बाद हिन्दू-मुस्लिम और मंदिर-मस्जिद के नाम पर जो सांप्रदायिकता का जहर घोलने की कोशिश की है. देश के एक बड़े वर्ग में भाजपा सिर्फ एक बड़े वर्ग में वोटों के लिए जहर की राजनीति के लिए इस तरह सांप्रदायिक तनाव की ओर देश को ले जा रही है. जिसकी परिणीति हिन्दू मुस्लिम तनाव की परिणीति हो सकती है लेकिन, हमारी गंगा जमुनी तहजीब बहुत पुरानी है. रिश्ते हमारे बहुत गहरे है. ये साजिश कामयाब नहीं होगी. 


बीजेपी कभी मांस, मंगलसूत्र और भैंस के नाम पर बातें करते हैं ये स्पष्ट रूप से हिन्दू मुसलमान विभाजन को बढ़ावा देने की बात करते हैं. इसका कोर्ट भी संज्ञान लेना चाहिए, देश को और देशवासियों को भी संज्ञान लेना चाहिए.  


रामपुर में होली के बाद दो पक्षों में बवाल, DJ बजाने को लेकर जमकर हुई मारपीट और पथराव