(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Nikay Chunav 2023: यूपी निकाय चुनाव रिजल्ट से पहले बीजेपी का 17 नगर निगम में जीत का दावा, कहा- 'इतिहास लिखने जा रहे'
UP Nikay Chunav 2023 News: बीजेपी नेता ने सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के आरोप पर कहा कि कहीं भी एक भी स्थान पर कोई ऐसी सूचना नहीं है कि सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग हुआ हो.
UP Nagar Nikay Chunav 2023: यूपी निकाय चुनाव के वोटों की गिनती से पहले बीजेपी ने सभी 17 नगर निगम में जीत का दावा किया है. प्रदेश महामंत्री राम प्रताप सिंह चौहान ने कहा कि जो रिपोर्ट हमारे पास है बहुत सकारात्मक और उत्साहजनक है. इस बार इतिहास बीजेपी रचेगी. नगर निगम नगर पालिका नगर पंचायत में बहुत बड़ी संख्या में हमारी जीत हो रही है. 2017 से भी बड़ी जीत इस बार होगी. हमने अन्य स्तर से भी इसकी जानकारी कराई है उसमें हर जगह पॉजिटिव रिपोर्ट है. मुझे लगता है समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी इस बार खाता भी नहीं खोल पाएगी.
वहीं सपा के निकाय चुनाव में ज्यादा सीटें जीतने के दावे पर उन्होंने कहा कि कहने को तो अखिलेश कुछ भी कह सकते हैं. 400 सीट विधानसभा में वह जीत रहे थे उनके कहने से कुछ होता नहीं है. वह भी स्वयं यह जानते हैं कि जो भी वह कहते हैं वह चलने वाले नहीं हैं और जनता ने योगी-मोदी के नेतृत्व को स्वीकार कर लिया है. इसके साथ ही साथ भारतीय जनता पार्टी का जो कार्यकर्ता है 365 दिन काम करता है उसका परिणाम है, बीजेपी आज सर्वग्राही सर्व इस्पर्शी बन गयी है, हम इतिहास लिखने जा रहे हैं.
सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के आरोप पर बीजेपी नेता ने कहा कि कहीं भी एक भी स्थान पर कोई ऐसी सूचना नहीं है कि सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग हुआ हो. बिल्कुल निष्पक्ष चुनाव सरकार की भी और चुनाव आयोग की मंशा यही थी बिल्कुल निष्पक्ष चुनाव हुआ. अगर कोई सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करेगा तो वह इस तरह से रिकॉर्ड टूट जाएगा. यह सब केवल आरोप हैं वह हार को अभी स्वीकार कर रहे हैं जब कोई हारता है तो पहले कहने लगता है कि यह सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग है.
बीजेपी कार्यकर्ता 365 दिन 24 घंटे करता है काम
इसके अलावा निकाय के तुरंत बाद लोकसभा चुनाव की तैयारी में अभी से जुटने पर उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से मैंने पहले ही कहा हमारा कार्यकर्ता तो 365 दिन 24 घंटे और सप्ताह के सातों दिन काम करता है. जो भी निर्देश होता है संगठन का राष्ट्रीय नेतृत्व का उसी के हिसाब से प्रदेश नेतृत्व और नीचे के स्तर तक सब काम होता है. हम कोई आराम तलब लोग नहीं है कि आराम करें जो भी संगठन का निर्देश होता है. भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता उसको प्रयास करता है कि मैं शत-शत उस पर खरा उतरूं.
वहीं सरकार के 9 साल पूरे हो रहे हैं जैसा भी कार्यक्रम तय होता है कार्यकर्ताओं को धरातल पर उतारने का काम करता है. बीजेपी का साधारण कार्यकर्ता से लेकर प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, राष्ट्रीय अध्यक्ष सभी लोग जब भी कोई अभियान होता है तो सब लोग सड़क पर उतरते हैं और जनता से सीधा कनेक्ट करते हैं. यही कारण है कि भारतीय जनता पार्टी जीतती है, क्योंकि हमारा सीधा जनता से कनेक्ट है.
चुनाव खत्म होने के बाद चैन की नींद सोए
यूपी में मिशन 80 पर बीजेपी नेता ने कहा कि हम तो यही चाहते हैं. यह पूरा प्रयास है कि जब पीएम मोदी के गले में कमल की माला पड़ेगी तो उसमें 80 कमल की माला के फूल उत्तर प्रदेश से पड़ेंगे. नतीजों से पहले कोई तनाव नहीं है के सवाल पर उन्होंने कहा कि चुनाव खत्म होने के बाद हमने जो जानकारी की उसके बाद चैन की नींद सोए हैं. हमारे ऊपर कोई तनाव नहीं है हमारे दिल की धड़कन बिल्कुल सामान्य है और हम जीत को वरण करने जा रहे हैं.