आगरा: ताज नगरी आगरा में कोरोना संक्रमण खतरनाक होता जा रहा है. शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के नेता रमाशंकर गोयल उर्फ लल्ला बाबू का निधन कोरोना से हो गया. वे भाजपा के महानगर कोषाध्यक्ष थे. इसके अलावा लल्ला बाबू छावनी परिषद के पूर्व सभासद भी थे. 


शहर में बिगड़ रहे हैं हालात


शहर में कोरोना से हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. रोज संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. शुक्रवार को चार और कोरोना मरीजों ने दम तोड़ दिया. यहां सर्वाधिक 594 नए मरीज मिले हैं. इससे सक्रिय मरीजों की संख्या 4000 के पार पहुंच गई है.


बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 37 हजार से ज्यादा नये केस


दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण की वजह से हालात बिगड़ते जा रहे है. बीते 24 घंटों में कोरोना के 37,238 नए केस सामने आए हैं. वहीं, इसी दौरान संक्रमण की चपेट में आने से 196 लोगों की मौत हुई है. कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 10 लाख को पार कर गई है. इस समय 2 लाख 73 हजार 653 एक्टिव केस हैं और अब तक राज्य में 10737 लोगों की मौत हो चुकी है. 


ये भी पढ़ें.


 UP Coronavirus Update: कोरोना की खतरनाक रफ्तार, सामने आए रिकॉर्ड 37238 केस, जानें- मौत का आंकड़ा