Odisha Train Accident: पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल ने ओडिशा हादसे पर जताया दुख, पहलवानों के मुद्दे पर दी ये प्रतिक्रिया
Ramesh Pokhriyal on Wrestler Protest: बीजेपी नेता ने विपक्ष के एकजुट हो रहा वाले सवाल पर कहा कि उनको इकट्ठा होना भी चाहिए क्योंकि उनकी मजबूरी है लेकिन बेचारे वह भी इकट्ठा नहीं हो पा रहे हैं.
Ramesh Pokhriyal Nishank on Odisha Train Accident: यूपी के फतेहपुर जिले में उत्तराखंड में पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल पहुंचे. जहां उन्होंने बालासोर में हुई ट्रेन दुर्घटना पर कहा की यह घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, इस समय पूरा देश इस मौके पर परिवारों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त कर रहा है. कोशिश कर रहे हैं जो भी संभव हो रहा है वह किया जा रहा है. घटना दुखद है और जांच के बाद ही मालूम पड़ेगा दुर्घटना कैसे हुई.
वहीं उन्होंने बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह के विरोध में पहलवानों और किसान मोर्चा लगातार कार्रवाई की मांग करने के सवाल पर कहा की मैं क्या टिप्पणी कर सकता हूं जो जांच चल रही है वह जांच बताएगी क्या स्थिति है. लेकिन हर चीज को राजनीति से जोड़ना ठीक नहीं है और हर मामले में कांग्रेस कूद जाती है, किसान यूनियन कूद जाता हैं. मेरा मतलब है कि हर जगह कहीं भी हो जाए आप अपनी राजनीति कीजिए आपको राजनीति के कुछ सिद्धांत मानक होने चाहिए वह समझ में आ जाएगा.
उन्होंने राहुल गांधी द्वारा विदेश में जाकर लगातार बीजेपी पर पलटवार कर रहे हैं सवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा की लोगों ने राहुल गांधी को नकार दिया है. यदि कहीं किसी कोने पर सहानुभूति रही होगी तो वह भी एक झटके के साथ उन्होंने अपने से उन लोगों को दूर कर दिया. लोग इस बात को महसूस करते हैं कि आप देश के बारे में अच्छा नहीं बोल सकते तो आप क्या कर सकते हैं. विदेश में आप व्यक्तिगत टिप्पणी करते हो तो करो वह रोज करते हो आप उसके अलावा आपके के पास कुछ भी नहीं रह गया है और कब क्या बोल दें उनकी बातों को लोग समझ गए हैं.
उन्होंने 2024 को लेकर विपक्ष एकजुट हो रहा वाले सवाल पर कहा की उनको इकट्ठा होना भी चाहिए क्योंकि उनकी मजबूरी है लेकिन बेचारे वह भी इकट्ठा नहीं हो पा रहे हैं. इकट्ठा होंगे तो हमारी ताकत और बढ़ेगी वह जब इक्ट्ठा होते हैं तो हमें और ताकत के साथ खड़ा होना पड़ेगा. क्योंकि हम इस बात को जानते है की हमें 51 प्रतिशत वोट लेना ही लेना है.