UP Politics: सपा सांसद डिंपल यादव (Dimple Yadav) और उनकी बेटी अदिति यादव (Aditi Yadav) पर अभद्र टिप्पणी करने को लेकर सुर्खियों में आई बीजेपी युवा मोर्चा व सोशल मीडिया प्रभारी ऋचा राजपूत (Richa Rajpur) औरैया (Auraiya) पहुंची जहां उन्होंने नगर पंचायत बाबरपुर अजीतमल क्षेत्र में अपने गांव अटासू के लोगों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने एक बार फिर डिंपल यादव पर बयान दिया और कहा कि डिंपल यादव, सपा की बहुत बड़ी नेता हैं और वो व्यक्तिगत रूप से उनका सम्मान करती हैं.


ऋचा राजपूत ने कहा कि जब बात सम्मान की आती है तो पार्टी से बढ़ कर सम्मान होता है. हमारे शास्त्र में भी कहा है द्रौपदी को भी आवाज लगानी पड़ी थी तब उनकी रक्षा हुई थी. मेरी किसी से राजनीतिक लड़ाई नहीं है. खासतौर से डिंपल यादव और अदिति से कोई लड़ाई नहीं है. बीजेपी युवा मोर्चा के सोशल मीडिया प्रभारी ऋचा राजपूत पिछले दिनों डिंपल यादव और उनकी बेटी अदिति पर अभद्र टिप्पणी को लेकर सुर्खियों में आ गईं थी, लेकिन सपा सोशल मीडिया हेड मनीष अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया. जिसके बाद काफी हंगामा हुआ था.


डिंपल यादव को लेकर ऋचा राजपूत का बयान


बीजेपी और सपा के बीच सोशल मीडिया पर छिड़े विवाद को लेकर ऋचा राजपूत ने कहा कि लोग मुझे, मेरी पार्टी से जोड़ कर कह रहे थे कि बीजेपी आप लोगों को ऐसी भाषा सिखाती है, तो यह स्पष्ट कर देती हूं कि ये लड़ाई मेरी व्यक्तिगत लड़ाई थी, जो हर महिला को, जो गांव की रहने वाली हो शहर की रहने वाली हो चाहे वह भारत के बाहर रहने वाली हो उसको अपने सम्मान में आवाज उठानी चाहिए. ये व्यक्तिगत लड़ाई थी जो व्यक्तिगत स्तर पर खत्म हो चुकी है. मुझे भी लगता है कि अगर किसी को अपनी गलती का अहसास है लोकतांत्रिक भाषा का इस्तेमाल हम भी करेंगे वो भी करेंगे.

ऋचा राजपूत ने कहा कि डिंपल यादव सपा की बहुत बड़ी नेता हैं और व्यक्तिगत रूप से मैं उनका सम्मान करती हूं, लेकिन जब बात सम्मान की आती है, तो पार्टी से बढ़ कर सम्मान होता है. मेरी किसी से राजनीतिक लड़ाई नही हुई है.


ये भी पढ़ें- UP Politics: सपा में अब तक पद न मिलने पर शिवपाल यादव ने दी प्रतिक्रिया, ओम प्रकाश राजभर को ऐसे दिया जवाब