हिजाब प्रकरण में समाजवादी पार्टी की महानगर अध्यक्ष रूबीना खानम के हाथ काटने के विवादित बयान पर बीजेपी नेत्री रूबी आसिफ खान ने पलटवार किया है. रूबी आसिफ खान ने कहा है कि हिजाब अदब का पहनावा है, पहनने में कोई विरोध नहीं है, लेकिन स्कूल या कॉलज में नहीं. यहां पर लड़की मुस्लिम से पहले भारतीय है. सपा नेत्री पहले मुस्लिम महिला अफसरों को हिजाब पहनाये तब कुछ बोलें.


हिजाब विवाद में बीजेपी की नेता ने क्या कहा


दरअसल हिजाब प्रकरण पर अलीगढ़ में सपा महानगर अध्यक्ष रुबीना खानम ने हिजाब को हाथ लगाने वालों को हाथ काटने की चेतावनी दी थी. इसका बीजेपी नेता रूबी आसिफ खान ने जवाब दिया है. रूबी आसिफ खान ने कहा है कि यह जो भी उन्होंने कहा है वह गलत कहा है. मैं यही कहूंगी कि जितने भी मुस्लिम महिलाएं हैं जो बड़ी से बड़ी अधिकारी हैं. क्या वह हिजाब पहनकर जाती हैं. उनके लिए कोई रोक-टोक है. नहीं है. कोई अधिकारी बन चुकी महिला, हिजाब पहनकर नहीं जाती है. ऐसा कुछ नहीं है. हिजाब पहनना बुरी बात नहीं है. अच्छी बात है. महिलाओं के लिए मान सम्मान इज्जत की बात है. लेकिन स्कूल कॉलेज ऐसी जगह हिजाब पहनकर ना जाए तो अच्छा है.


UP Election 2022: दूसरे चरण के 114 उम्मीदवार ने की केवल आठवीं तक पढ़ाई, इतने नेता अशिक्षित


बीजेपी नेता ने हिंदुस्तान के बारे में क्या कहा


बीजेपी नेता ने कहा कि यह हिंदुस्तान है. यहां सबको जीने का अधिकार है. हिंदू हो या मुसलमान. लेकिन कॉलेज स्कूल जैसी जगह पर यह चीज ना पहने हिजाब. यहां पहचान कैसे होगी, यही पहचान होगी कि यह हिंदू है या मुसलमान. उन्होंने कहा कि अगर हिजाब पहनेंगे तो सब बहन-बेटियां एक जैसी दिखनी चाहिए.


UP Election 2022: ओमप्रकाश राजभर के खिलाफ बीजेपी ने कालीचरण राजभर को बनाया उम्मीदवार, जानिए कैसी है जहूराबाद की लड़ाई


बीजेपी नेता ने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में प्रदर्शन करने वाली लड़कियों के लिए कहूंगी कि वह यूनिवर्सिटी में पढ़ रही हैं. तो हिजाब पहन रही हैं, क्योंकि वह एक मुस्लिम यूनिवर्सिटी है. उन्होंने कहा कि हिजाब विवाद में जो चल रहा है, उसे रोकना चाहिए छात्राओं को हिजाब पहनकर नहीं जाना चाहिए.