Gorakhpur News: बीजेपी (BJP) के नवनियुक्त क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय (Sahjanand Rai) गोरखपुर (Gorakhpur) पहुंचे, जहां उन्होंने लोकसभा (Lok Sabha Election) और निकाय चुनाव (UP Nikay Chunav) को लेकर खुलकर बात की. सहजानंद ने कहा कि इन चुनावों में बीजेपी (BJP) के सामने कोई चुनौती नहीं है. उन्होंने सपा (SP) पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा सरकार में व्यापारी दहशत में रहते थे कि कब उनके पास धमकी भरा फोन आ जाए, लेकिन अब व्यापारी काम के बाद शाम को खुशी के साथ बेखौफ होकर घर जाते हैं. उन्होंने कहा कि बुलडोजर (Bulldozer) के खौफ से गुंडे-माफिया भी यूपी छोड़कर भाग गए हैं. उन्हें डर है कि अपराध करेंगे, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.
बीजेपी नेता सहजानंद ने आरोप लगाया कि सपा की सरकार में ऋषि-मुनियों की धरती आजमगढ़ के नाम को बदनाम किया गया. अब विकास की वजह से वहां के लोगों को भी लगने लगा है कि इस सरकार में किसी तरह का भेदभाव नहीं है. एबीपी गंगा से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी के सामने कोई चुनौती नहीं है. भाजपा निरंतर काम करने वाली पार्टी है. संगठन के लोग सदैव अपना काम करते रहते हैं. सारी रणनीति पहले से बनी हुई है. उस पर लोग काम कर रहे हैं. उसे पुशअप करना उनका काम है.
समाजवादी पार्टी पर बोला जोरदार हमला
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में 2017 से जब से सरकार बनी है निकाय चुनाव में भाजपा अच्छा प्रदर्शन करती रही है. सपा की सरकार में सारे व्यापारी आतंकित रहते थे, लेकिन आज हम दावे से कह सकते हैं कि व्यापारी प्रसन्न है. वे समय से अपने घर जाते हैं. पहले आए दिन उनके व्यापार पर आक्रमण होता रहता था. लेकिन अब यूपी में ऐसा कुछ दिखाई नहीं देता. अपराध करने वाले आज उत्तर प्रदेश में दिखाई नहीं दे रहे हैं. वो डर गए हैं. उन्हें लगता है कि वे अपराध करेंगे, तो उनके ऊपर कार्रवाई होगी.
यूपी में हुआ बड़े स्तर पर निवेश
यूपी इन्वेस्टर्स समिट में कितना बड़ा निवेश हुआ है. हर जनपद को बजट अलॉट हुआ है. वे विकास के लिए बड़े-बड़े उद्योगपति निवेश के लिए आगे आए हैं. भाजपा स्वाभाविक कैडर बेस पार्टी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जन कल्याणकारी योजनाओं को निचले स्तर तक पहुंचाने के लिए कार्य किया है. मुख्यमंत्री योगी अपराधी और गुंडों के खिलाफ जिस तरह की कार्रवाई की है, इससे वे डरे हुए हैं. समाज में अमन-चैन बना हुआ है. विपक्ष के लोग भी साथ में स्वीकार करते हैं कि हमारी सरकार ने अमन-चैन कायम किया है.
सबका साथ, सबका विकास पर काम
समाजवादी पार्टी की सरकार में आजमगढ़ के लोगों ने बदनाम किया है. वहां का समीकरण कुछ अलग है, लेकिन आजमगढ़ हमेशा ऋषि-महर्षियों की तपोस्थली रही है. आजमगढ़ दुर्वासा ऋषि, दत्तात्रेय सती अनसूया के मानस पुत्र की धरती है. बीच के कालखंडों में आजमगढ़ को बदनाम किया गया. सपा और उनके लोगों ने आजमगढ़ को बदनाम किया. भाजपा की सरकार बनने के बाद आजमगढ़ में राज्य विश्वविद्यालय देकर उसकी स्थापना हो गई काम भी शुरू हो गया. आजमगढ़ के लोगों को यह लगने लगा है कि किसी तरह का भेदभाव नहीं है. वहां भाजपा का एक भी विधायक नहीं है इसके बावजूद भाजपा और यूपी की सरकार किसी भी जिले में कोई भेदभाव नहीं कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Atiq Ahmed:अतीक अहमद से पूछताछ के लिए जल्द साबरमती जेल जाएगी प्रयागराज पुलिस, कोर्ट से मिली रिमांड, जानें- मामला?