UP News: इन दिनों इजरायल और हमास के बीच छिड़ी जंग का असर कई देशों में देखा जा रहा है. हाल ही में हमास ने हजारों की तादाद में इजरायल पर मिसाइल दागने के साथ हई उनके लड़ाकों ने इजरायल में घुसकर नरसंहार किया. जिसके बाद अब इजरायल लगातार गाजा पट्टी पर अपने हमले तेज करते नजर आ रहा है. इस बीच अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में हमास के समर्थन में छात्रों ने रैली निकाली, जिसके बाद अब इस मुद्दे पर राजनीति तेज हो गई है.
बीजेपी के फायरब्रांड नेता और पूर्व विधायक संगीत सोम ने इस मामले में बड़ा बयान देते हुए कहा है कि देश में हमास जैसा आतंकवादी संगठन खड़ा करने की तैयारी चल रही है. जिसके लिए 50 से लेकर 100 रुपये की रसीद काटकर चंदा इकट्ठा किया जा रहा है. उनका कहना है कि इससे बचने के लिए एक विशेष जाति के ठेला और खोमचा लगाने वालों से सामान खरीदने का बहिष्कार करना होगा.
हमास का समर्थन करने वाले गद्दार
इजरायल का समर्थन करने के साथ ही संगीत सोम ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में हमास के समर्थन करने वालों को गद्दार बताया. उनका कहना है कि 'यूपी से करोड़ों और देश से अरबों रुपया कहां जा रहा है, इसकी जांच एजेंसियों से करानी चाहिए और ऐसे लोगों का क्षत्रिय समाज के लोगों को मुंह कुचल देना चाहिए'. उनका कहना है कि एएमयू जैसे संस्थानों पर ताला डाल देना चाहिए. उनका कहना है कि यह लोग हमास के अत्याचार पर बोलने से बच रहें हैं और चंद गुंडे देशद्रोही हमास के समर्थन में खड़े हैं.
एएमयू के छात्रों ने किया था हमास का समर्थन
जानकारी के अनुसार बीजेपी नेता संगीत सोम मेरठ में क्षत्रिय चेतना चिंतन बैठक में पहुंचे थे. इस दौरान संगीत सोम ने इजरायल का खुलकर समर्थन और हमास का विरोध किया. संगीत सोम ने कहा की 'हमास के आतंकवादी अत्याचार कर रहें हैं, बच्चों महिलाओं की हत्या हो रही है. एएमयू और कश्मीर तक चंद गुंडे हमास का समर्थन कर रहें हैं, इसलिए एएमयू पर ताला डाल देना चाहिए. एएमयू जैसी संस्थाएं आतंकवाद का अड्डा बनी हैं यहां आतंकवाद का पाठ पढ़ाया जा रहा है.' बता दें कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों ने खुलकर फिलिस्तीन का समर्थन किया है और हमास के समर्थन में जुलूस निकाला गया. वहीं दूसरी ओर एआईएमआईएम नेता असुद्दीन ओवैसी भी फिलिस्तीन का समर्थन करते नजर आए हैं.
यह भी पढ़ेंः
Agra: दर्दनाक सड़क हादसे में पति-पत्नी और बेटे की मौत, बेटी लड़ रही जिंदगी और मौत की जंग