नई दिल्ली, एबीपी गंगा। लोकसभा चुनाव का रण जीतने के लिए नेता सारी हदें पार करने को तैयार हैं। नेताओं के विवादित बयानों और अभद्र टिप्पणियों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा। सपा नेता आजम खान के बाद अब बीजेपी के नेता संगीत सोम का विवादित बयान सामने आया है। अली और बजरंगी पर छिड़ी जंग अब विवादित बोल में तब्दील हो गई है।


अली-बजरंगी पर जंग जारी


दरअसल, दूसरे चरण के मतदान के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन संगीत सोम अमरोहा-गढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी कंवर सिंह तंवर के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने बहादुरगढ़ पहुंचे। इस दौरान संगीत सोम ने अली और बजरंगी पर बयान देकर नया विवाद छेड़ दिया। बीजेपी के फायर ब्रांड नेता संगीत सोम ने आजम खान को निशाने पर लेते हुए कहा कि आजम खान जैसे लोग बजरंग बली की चर्चा अली से करते है। उन्होंने बजरंग बली के बारे में बताया है, आज मैं अली के बारे में बता देता हूं। इतना ही नहीं, उन्होंने आगे कहा कि जिन्होंने बजरंग बली के बारे में टिप्पणी की है, उनका सर्वनाश लिख गया है।


मायावती पर भी जमकर बरसे संगीत सोम


इस दौरान संगीत सोम बीएसपी सुप्रीमो मायावती पर भी जमकर बरसे। उन्होंने कहा, 'मायावती का मैंने बयान पढ़ा, मुझे अजीब लगा की अब इस उत्तर प्रदेश में बहन बेटी सुरक्षित नही हैं। मेरा कहना है सुरक्षित हैं या नहीं, वह तो इसी से पता लग जाता है कि आप अखिलेश और मुलायम के साथ भी सुरक्षित है। आज बीजेपी की सरकार है, तभी आपकी इतनी हिम्मत हो गई कि आप वहां चली गईं, नहीं तो गेस्ट हॉउस आप भी जानती है क्या हुआ था?'