UP Politics: समाजवादी पार्टी विधायक महबूब अली के बयान पर यूपी में नया विवाद छिड़ गया है. बीजेपी के फायर ब्रांड नेता संगीत सोम ने महबूब अली पर बड़ा पलटवार कर डाला. संगीत सोम ने कहा कि, आबादी का डर दिखाने वाले सड़कों पर राम राम करते नजर आएंगे, इस बात को मैं गारंटी से कह सकता हूं. ये भी कहा इंशा अल्लाह नहीं जय श्रीराम बोले. उन्होंने इसी बहाने अखिलेश यादव और ओवैसी को भी निशाने पर लिया.
संगीत सोम से महबूब अली को लेकर सवाल किया गया तो कहने लगे मैं तो पहले से ही कहता आ रहा हूं कि गजवाएं हिंद को ये लोग लाना चाहते हैं. महबूब अली ने भी गजवाए हिंद को लेकर ही बयान दिया है. बोले महबूब अली न पिद्दी न पिद्दी का सोरबा हैं. यहां गजवाए हिंद लाने के इनके मनसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे, क्योंकि जनता को पता है कि कौन क्या है और और बीजेपी ही 2027 में फिर सत्ता में आएगी.
'मुगलों को हमने ही तो भगाया, इस मुगल को भी हम भगाएंगे'
महबूत अली ने मुगलों के साढ़े आठ सौ साल के शासन का जिक्र करके बीजेपी को घेरा. जब संगीत सोम से इस पर सवाल किया गया तो कहने लगे मुगलों को हमने ही तो भगाया था, महबूब अली ने थोड़ा ही मुगलों को भगाया है. इस मुगल को भी हम ही भगाएंगे. उन्होंने कहा कि यूपी की जनता रामचन्द्र को लाई थी और फिर राम को ही लाएंगे. 2027 में बीजेपी की सरकार बनेगी. लोग क्यों यहां गजवाए हिंद को लाना चाहेंगे. संगीत सोम ने कहा कि किसी भी कीमत पर बहुसंख्यक लोगों की डराने की कोशिश न करें, क्योंकि वो डरेंगे नहीं.
संगीत सोम ने अखिलेश यादव को भी निशाने पर लिया और कहने लगे अखिलेश यादव गलतफहमी में हैं. अखिलेश जी क्या गजवाए हिंद को लाना चाहते हैं. महबूब अली हों या फिर ओवैसी इनके मनसूबे कामयाब नहीं होंगे. आगे कहा कि, 'आबादी की धमकी न दें आबादी कितनी भी बढ़ जाए चूहे चूहे ही होते हैं और शेर शेर होते है.' उन्होंने कहा महबूब अली जो बात कह रहें हैं कि हम आ रहें हैं और इंशा अल्लाह वो जा रहें हैं. इस पर कहने लगे इंशा अल्लाह नहीं जय श्रीराम बोलें, 2027 में बीजेपी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी.
ये भी पढे़ं: गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी को सपा से बाहर निकालेंगे अखिलेश यादव? इस मांग की वजह से शुरू हुई चर्चा