UP News: 'हिन्दुस्तान के मुसलमान भी हमास जैसा आतंकी संगठन बनाने की तैयारी में', बीजेपी नेता संगीत सोम का विवादित बयान
Israel Hamas War: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में फलस्तीन के समर्थन में मार्च निकालते हुए नारेबाजी की गई थी. इस मामले में पुलिस ने केस भी दर्ज किया है. भारत इस जंग में इजरायल के साथ खड़ा है.
![UP News: 'हिन्दुस्तान के मुसलमान भी हमास जैसा आतंकी संगठन बनाने की तैयारी में', बीजेपी नेता संगीत सोम का विवादित बयान BJP leader Sangeet Som on Indian Muslim Hamas AMU students supported palestine amid war with Israel UP News: 'हिन्दुस्तान के मुसलमान भी हमास जैसा आतंकी संगठन बनाने की तैयारी में', बीजेपी नेता संगीत सोम का विवादित बयान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/17/80d04dead55383e86b7f393840a739271684291497065275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sangeet Som News: बीजेपी नेता और सरधना के पूर्व विधायक संगीत सोम ने एएमयू (AMU) में फलस्तीन के समर्थन में नारेबाजी को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उत्तर प्रदेश के मेरठ में रविवार (15 अक्टूबर) को साकेत स्पोर्ट्स क्लब में एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) से लेकर कश्मीर तक हमास के समर्थन में नारेबाजी की जा रही है.
उन्होंने आगे कहा कि देश में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) जैसी संस्थाएं केवल आंतकवाद का पाठ पढ़ा रही हैं. एएमयू और इस तरह की अन्य संस्थाओं पर ताला लगा दिया जाए. ये लोग हमास के अत्याचार पर बोलने से बच रहे हैं और चंद गुंडे देशद्रोही हमास के समर्थन में खड़े हैं.
संगीत सोम ने क्या कहा?
बीजेपी के पूर्व विधायक ने कहा कि जो मुसलमान अभी भी हिंदुस्तान में हैं, वे देश में हमास जैसा आतंकवादी संगठन खड़ा करने की तैयारी में हैं. इसके लिए 50 से लेकर 100 रुपये की रसीद काटकर चंदा इकट्ठा किया जा रहा है. यानी देश के खिलाफ इनकी फंडिंग चल रही है. इससे बचने के लिए एक विशेष समुदाय के ठेला और खोमचा लगाने वालों से सामान खरीदने का बहिष्कार करना होगा.
"हमास का समर्थन करने वाले गद्दार"
संगीत सोम ने इजरायल का समर्थन करते हुए कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में हमास का समर्थन करने वालों को गद्दार बताया और आगे कहा कि यूपी से करोड़ों और देश से अरबों रुपया कहां जा रहा है, इसकी जांच एजेंसियों से करानी चाहिए. बीजेपी नेता ने कहा कि क्षत्रिय समाज और राजपूत समाज के लोगों ने देश के लिए गोलियां खाई हैं. दुनिया हमारे इतिहास को जानती है. आज समय जवाब देने का आ गया है. भगवान ने भी अवतार लिया तो क्षत्रिय के घर में आए. पूरा क्षत्रिय समाज हमास को खत्म करने की ताकत रखता है.
पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर क्या बोले?
उन्होंने आगे कहा कि कुछ लोग तो पश्चिमी उत्तर प्रदेश का अस्तित्व मिटाने की तैयारी में हैं. हम किसी भी कीमत पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अलग नहीं होने देंगे. अगर ऐसा हुआ तो पश्चिमी उत्तर प्रदेश 'मिनी पाकिस्तान' बन जाएगा. पश्चिमी उत्तर प्रदेश को दिल्ली राज्य में शामिल करना चाहिए. बता दें कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों ने खुलकर फलस्तीन का समर्थन किया है और हमास के समर्थन में जुलूस निकाला गया. वहीं दूसरी ओर एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी भी फिलिस्तीन का समर्थन करते नजर आए हैं.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)