UP News: 'देश में बढ़ रही मुस्लिमों की जनसंख्या', बीजेपी नेता संगीत सोम ने युवाओं से की ये खास अपील
Sangeet Som on Muslim Population: बीजेपी नेता संगीत सोम ने कहा कि मुझे लगता है कि जनसंख्या नियंत्रण का कानून 2024 के चुनाव से पहले आना चाहिए. आप निश्चिंत रहिए 370 और 35A भी हम ने हटाया है.
![UP News: 'देश में बढ़ रही मुस्लिमों की जनसंख्या', बीजेपी नेता संगीत सोम ने युवाओं से की ये खास अपील BJP Leader Sangeet Som Reaction on Muslims Population Increasing India and appeal to Youth ANN UP News: 'देश में बढ़ रही मुस्लिमों की जनसंख्या', बीजेपी नेता संगीत सोम ने युवाओं से की ये खास अपील](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/17/80d04dead55383e86b7f393840a739271684291497065275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sangeet Som Statement on Muslim Population: वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती मनाने मुजफ्फरनगर पहुंचे बीजेपी के फायरब्रांड नेता संगीत सिंह सोम ने कहा कि पूरे जोश-खरोश से समाज के युवा महाराणा प्रताप की जयंती मना रहे हैं. उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप ने जिस तरीके से मुगलों के खिलाफ लड़ाई लड़के देश के लिए काम किया था मुझे लगता है आज फिर बहुत बड़ी समस्या है युवा आज फिर से खड़ा हो रहा है. दिल्ली के जंतर मंतर पर महिला पहलवानों के चल रहे धरना प्रदर्शन को बीजेपी नेता संगीत सोम ने गलत बताया. उन्होंने कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर दिल्ली मैं बृजभूषण शरण सिंह पर मुकदमा दर्ज हो गया है और जो दोषी है. उसके खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए. हम धरने से किसी चीज को डिसाइड नहीं कर सकते डिसाइड तो कानून और संविधान से होगा.
बीजेपी नेता ने कहा कि लगातार देश में मुस्लिमों की जनसंख्या बढ़ रही है और उसी के खिलाफ आगामी 30 तारीख को जन यात्रा निकाल रहा हूं. पूर्व विधायक संगीत सोम ने कहा कि मुझे लगता है कि जनसंख्या नियंत्रण का कानून 2024 के चुनाव से पहले आना चाहिए. उन्होंने कहा कि आप निश्चिंत रहिए 370 और 35 A भी हम ने हटाया है और इसे भी हम ही करेंगे. उत्तराखंड में लगातार अवैध मजारों पर बुलडोजर की कार्यवाही की जा रही है. इस पर बोलते हुए संगीत सोम ने कहा कि मुजफ्फरनगर और उत्तर प्रदेश में जितने भी अवैध मजार हैं. सभी ध्वस्त की जाएंगी और जितनी भी है सब की सब ध्वस्त की जाएगी एक भी नहीं बचेगी.
जो मैं कहता हूं वह 100 परसेंट करता हूं
ठाकुर संगीत सिंह सोम ने मंच से संबोधित करते हुए युवाओं में जोश भरते हुए कहा था कि मैं पहले 25000 बाइक दिल्ली के जंतर मंतर पर ले जाने की घोषणा की थी. इसको डबल कर देंगे या नहीं तो जनता की ओर से जय घोष की आवाज आई और कहा कि 25 से 50 हजार बाइक ही जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि जो मैं कहता हूं वह हंड्रेड परसेंट करता हूं और युवाओं ने मन बना लिया है, 50,000 मोटरसाइकिल पर एक लाख युवा होगा और जो लेके यहां से सलावा से शुरू करेंगे. खतौली से होती हुई मेरठ हापुड़ गाजियाबाद से दिल्ली के बॉर्डर तक जाएंगे. उन्होंने कहा कि एक लाख युवा जाएगा आप निश्चिंत रही है.
खाप पंचायतों पर दिया ये बयान
वहीं बीजेपी नेता ने कहा खाप पंचायतों पर बोलते हुए कहा कि मुझे लगता है कि खाप पंचायतों को न्याय के लिए पंचायत करनी चाहिए ना की किसी के खिलाफ. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को लेकर राजपूत समाज और जाट समाज आमने-सामने नहीं है लेकिन कुछ लोग होते हैं जो बंटवारे की बात करते हैं. संगीत सोम ने इशारों-इशारों में संबोधित करते हुए कहा था कि जो लोग आपका वोट लेकर इस्तेमाल करते हैं और आपका काम नहीं करते हैं. ऐसे लोगों को गांव में घुसने मत दो. इस पर जवाब देते हुए कहा कि जो नेता पब्लिक का काम नहीं करेंगे तो पब्लिक उन्हें घुसने नहीं देगी. उन्होंने कहा कि जो भी राजनीतिक कर रहा होगा उसका इलाज हो जाएगा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)