UP News: 'पश्चिमी यूपी अलग राज्य बना तो बन जाएगा मिनी पाकिस्तान', संगीत सोम ने संजीव बालियान को घेरा
Western UP Made Mini Pakistan: बीजेपी के फायर ब्रांड नेता संगीत सोम ने कहा कि पश्चिमी यूपी को अलग राज्य बनाने की मांग जायज नहीं है. उन्होंने कहा कि संजीव बालियान के बयान से वह सहमत नहीं हैं.
![UP News: 'पश्चिमी यूपी अलग राज्य बना तो बन जाएगा मिनी पाकिस्तान', संगीत सोम ने संजीव बालियान को घेरा BJP Leader Sangeet Som Said Western UP Made Mini Pakistan After Separate attack Sanjeev Balyan ANN UP News: 'पश्चिमी यूपी अलग राज्य बना तो बन जाएगा मिनी पाकिस्तान', संगीत सोम ने संजीव बालियान को घेरा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/23/9a7969cb4fe0df2471fab902743b54ee1684806452618369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Western UP News: पश्चिमी यूपी को अलग राज्य बनाने की मांग पर घिरे केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान को लेकर बीजेपी के फायर ब्रांड नेता संगीत सोम ने मंत्री संजीव बालियान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बीजेपी नेता संगीत सोम ने कहा कि पश्चिमी यूपी अलग राज्य बना तो बन मिनी पाकिस्तान जाएगा. इसके साथ ही बीजेपी नेता ने दावा किया कि इस राज्य में हिंदू अल्पसंख्यक हो जाएंगे, एक वर्ग की आबादी जिस हिसाब से बढ़ रही है उससे बदल जाएगी पश्चिम की डेमोक्रेसी.
बीजेपी के फायर ब्रांड नेता संगीत सोम ने कहा कि पश्चिमी यूपी को अलग राज्य बनाने की मांग जायज नहीं है. बीजेपी नेता ने कहा कि केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के बयान से सहमत नहीं हूं और इसका खुलकर विरोध करता हूं. उन्होंने कहा कि संजीव बालियान ने जो ऐसा बयान दिया वो पार्टी के प्रवक्ता नहीं हैं. पश्चिमी यूपी को अलग करना है तो दिल्ली में मिलाया जाए.
बता दें कि यूपी की राजनीति में पश्चिमी उत्तर प्रदेश एक अलग राज्य बनाने की मांग का मुद्दा गरमाता जा रहा है. रविवार को सुभारती यूनिवर्सिटी मेरठ में एक अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद सम्मेलन के आयोजन में पहुंचे केंद्रीय मंत्रीय संजीव बालियान ने यह बयान दिया था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि- "पश्चिमी उत्तर प्रदेश एक अलग राज्य बनना चाहिए और मेरठ इस नए प्रदेश की राजधानी बने. यहां की आबादी आठ करोड़ है और हाईकोर्ट यहां से 750 किलोमीटर दूर है, ऐसे में यह मांग पूरी तरह जायज है."
वहीं अब उनके इस बयान पर उन्हीं की पार्टी के नेता सवाल खड़े करते हुए नजर आ रहे हैं. इससे पहले भी यूपी को चार हिस्सों- पूर्वांचल, पश्चिमांचल, बुंदेलखंड और अवध प्रदेश में बांटने की मांग की गई थी. इतना ही नहीं साल 2011 में बहुजन समाज पार्टी की सरकार में मुख्यमंत्री मायावती ने इस बाबत विधासनभा में प्रस्ताव पेश किया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)