BJP नेता संगीत सोम का विवादित बयान, कहा- 'सभी भगवानों ने क्षत्रिय मां की कोख से जन्म लिया'
बीजेपी नेता संगीत सोम ने कहा है कि मैं आपको उग्र करने नहीं, समझाने आया हूं. अगर ऐसे ही सोते रहे तो एक दिन मृत पाये जाओगे, उठोगे नहीं आज आप समझ नहीं रहे हो देश और प्रदेश में आपकी स्थिति क्या है.
UP News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में भाजपा नेता संगीत सोम ने कहा कि एक दो को छोड़कर भगवान राम सहित सभी भगवानों ने क्षत्रिय मां की कोख से जन्म लिया है. उन्होंने मंच से अधिकारियों को जनता के जूते से पिटवाने की भी बात कही इसी मंच से भाजपा नेता रामवीर सिंह ने कहा कि आज मोदी जी पिछले 10-11 साल से भारत सरकार में हैं और योगी जी पिछले 7-8 साल से प्रदेश सरकार में हैं लेकिन तुमने अपने भाई का जलवा तो 20 साल पहले भी देखा होगा.
भाजपा के फायर ब्रांड नेता संगीत सोम ने मुरादाबाद में क्षत्रिय सम्मेलन में बोलते हुए कहा कि भगवान राम को जब जमीन पर आकर आंताताईयों से लड़ा था और समाज में सुधार पैदा करना था. वह भी क्षत्रिय मां के गर्भ में आकर पैदा हुए और जितने भी भगवानों को धरती पर आना पड़ा उनमें से एक-दो को छोड़ कर सब के सब क्षत्रिय मां की कोख से पैदा हुए.
वायरल वीडियो की पुष्टि
इस दौरान भाजपा के फायर ब्रांड नेता संगीत सोम ने अधिकारियों को जनता के जूते से पिटवाने की भी धमकी दी. भाजपा नेता अधिकारी को धमकाने वाले अपने वायरल वीडियो पर बोले कि हां मैंने ही अधिकारी को धमकाया था. मेरी ही आवाज है. उसमें लेकिन कम धमकाया अगर सही से काम नहीं करेंगे कानून का पालन नहीं करेंगे तो पब्लिक के जूते से भी पिटवाऊंगा.
उन्होंने यहां आये लोगों से कहा कि मैं आपको उग्र करने नहीं, समझाने आया हूं. अगर ऐसे ही सोते रहे तो एक दिन मृत पाये जाओगे, उठोगे नहीं आज आप समझ नहीं रहे हो देश और प्रदेश में आपकी स्थिति क्या है. पहले आप राज किया करते थे आज उसके हिस्से में भी नहीं हो. गलतफहमियां दिमाग से निकाल दो आज आप किसी स्थिति में भी नहीं हो.
आप जाग जाइये- बीजेपी नेता
बीजेपी नेता ने कहा कि आज आपकी हैसियत यह भी नहीं है की यह कह दो की हमारे आदमी को टिकट मिलेगा. क्षत्रिय समाज खत्म हो जायेगा नहीं तो आप जाग जाइये. अगर आप खड़े हो जाओ तो पाकिस्तान की कोई हैसियत नहीं अखंड भारत बन जायेगा. कुछ लोग हिन्दू राष्ट्र की बात करते हैं और कहते हैं कि अखंड भारत होता था. आज आपके नेता 2-2 टिकट के लिए मारे-मारे फिरते हैं.
संगीत सोम ने कहा कि जिन नेताओं की कोई हैसियत नहीं वह 10-10 टिकट ले जाते हैं. लेकिन उनका समाज एकजुट है और आप समाज के नाम पर उठाना पसंद नहीं करते हो सोते रहते हो. जब लाठी लाकर खड़े होने की बात हो तो आप खड़े नहीं होते हो. जिस दिन आप संगीत सोम के कहने पर लाठी लेकर खड़े हो गये तो देश में आपका डंका बज जायेगा.
जूते से भी पिटवाऊंगा- संगीत सोम
अधिकारी को धमकाने वाले अपने वायरल वीडियो की पुष्टि करते हुए उन्होंने कहा की हां मेरा ही वीडियो है. मुझ से पत्रकारों ने पूछा कि आपने अधिकारी को धमकाया तो मैंने कहा हां धमकाया और कहा कि कम धमकाया. अगर सही से काम नहीं करेंगे तो जनता के जूते से भी पिटवाऊंगा. मैं आप लोगों से कहना चाहता हूं कि कमजोरी की बात मत करिये जब समाज की बात हो तो एक जुट हो जाइये.
उन्होंने हाथ उठवा कर कसम खिलवाई कि जब समाज की बात होगी तो आपसी मतभेद भुलाकर एकजुट हो जायेंगे. हमने इस देश को अखंड बनाने के लिए अपनी हजारों एकड़ जमीनें और किले दान कर दिए हैं. हमारी मांओं ने जौहर किया और युवाओं ने अपने सर कटवाने का काम किया. क्षत्रिय समाज ने इस देश को अपने खून से सींचा है हम इसे बटने नहीं देंगे.