UP News: बीजेपी के पूर्व विधायक संगीत सोम का एक ऑडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह अधिकारियों के धमकी देते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि अब उन्होंने इससे जुड़े सवाल पर पहली बार प्रतिक्रिया दी है. साथ ही अब खुले मंच से अधिकारियों को धमकी दी है. इससे पहले समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया के जरिए इसपर प्रतिक्रिया दी.


भाजपा के फायर ब्रांड नेता संगीत सोम ने अधिकारियों को जनता के जूते से पिटवाने एक बार फिर से खुले मंच से धमकी दी. उन्होंने कहा, 'हाँ मैंने ही अधिकारी को धमकाया था मेरी ही आवाज है. लेकिन उसमें कम धमकाया अगर सही से काम नहीं करेंगे कानून का पालन नहीं करेंगे तो पब्लिक के जूते से भी पिटवाऊंगा.'


दरअसल, संगीत सोम अपने बयानों को लेकर अकसर सुर्खियों में बने रहते हैं. पहले भी कई मौकों पर उनके बयान खासे चर्चा में रहे हैं. लेकिन अब एक बार फिर से उनके बयान पर हंगामा मचा हुआ है. उनका यह बयान मुरादाबाद के कुंदरकी विधान सभा के मुंडापांडे थाना क्षेत्र में क्षत्रिय महासभा के कार्यक्रम में बोलते हुए आया है. 


अमिताभ ठाकुर ने पूर्व IAS अवनीश अवस्थी से मांगी माफी, डिलीट किया पोस्ट, जानें पूरा मामला


सपा प्रमुख की प्रतिक्रिया
इससे पहले संगीत सोम के वायरल ऑडियो पर अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया के जरिए प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'उप्र के भाजपा के नेता जी की धमकीपूर्ण अभद्र भाषा किससे प्रेरित है, कहने की ज़रूरत है क्या? जैसा जिसका होता हमजोली, वैसी उसकी होती बोली.' उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया के साथ ही वो ऑडियो भी शेयर किया है. 


उसमें बीजेपी नेता कहा रहे हैं, 'मैं जो कहना चाह रहा हूं वो सुन लीजिए. अगर जरा सी गड़बड़ हुई तो दिमाग ठीक कर दूंगा. जहां इलेक्शन हो रहा वहीं बीच से उठाकर लाऊंगा. तुम्हारे दिमाग खराब हैं? तुमको पता नहीं है तुम किससे बात कर रहे हो. अगर तुम्हें मेरे बारे में नहीं पता है तो पता कर लेना.'