Sangeet Som On Rahul Gandhi Statement: लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी के हिंदू वाले बयान पर बीजेपी फायर ब्रांड नेता संगीत सोम ने बड़ा जुबानी हमला बोला है. उनका कहना है कि राहुल गांधी का डीएनए टेस्ट कराया जाना चाहिए. इसी के साथ ही उन्होंने एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी को विदेशियों का एजेंट बता डाला डाला.
बीजेपी के पूर्व एमएलए संगीत सोम ने राहुल गांधी पर एक के बाद एक कई वार किए. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता राहुल गांधी में हिंदुओं का कोई जींस है. इसलिए राहुल गांधी के डीएनए की जांच कराई जानी चाहिए. बार बार हिंदुओं को टारगेट करते हैं, हिंदुओं की बेइज्जती करते हैं, ये उनके जींस की कमी है. राहुल गांधी को सदन में सोच समझकर बोलना चाहिए. कांग्रेस और राहुल गांधी का सियासी मकसद हिंदुओं को टारगेट करने का है.
राहुल गांधी पर लगाए आरोप
बीजेपी नेता संगीत सोम से जब पूछा गया कि हिंदुओं को हिंसक बताने वाले बयान के पीछे क्या वजह है और इस बयान के सहारे राहुल गांधी बीजेपी को क्यों टारगेट कर रहे हैं तो संगीत सोम बोले, देश के मुट्ठी भर मुसलमानों को खुश करने के लिए राहुल गांधी ने ये बयान दिया है. उन्हें लगता है कि मुस्लिमों की वोटों से उनकी सियासी इच्छा पूरी हो जाएगी, इसलिए हिंदुओं को टारगेट करके मुस्लिमों को खुश करने के लिए ये बयान दिया है, लेकिन आने वाले वक्त में हिंदू ही इन्हें सबक सिखाने का काम करेंगे.
भगवान शिव के बारे में नहीं जानते राहुल गांधी
संगीत सोम एक के बाद एक राहुल गांधी पर आरोपों की बौछार कर रहे थे. सदन में राहुल गांधी के भगवान शिव का चित्र दिखाने पर बोले, राहुल गांधी भगवान शिव के बारे में कुछ नहीं जानते हैं. उन्हें नहीं पता भगवान शिव कौन हैं. उन्होंने ये भी कहा कि राहुल गांधी भगवान से हाथ जोड़कर प्रार्थना करें और धन्यवाद करें कि उन्हें नेता विपक्ष बना दिया. राहुल गांधी बस देश में अशांति फैलाना और देश को डिस्टर्ब करना चाहते हैं और बीजेपी उन्हें कभी भी अपने इस मकसद में कामयाब नहीं होने देगी.
''ओवैसी मुस्लिम देशों और विदेशियों के एजेंट''
राहुल गांधी के बाद बीजेपी नेता संगीत सोम ने एआईएमआईएम अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी को निशाने पर लिया. जय फिलिस्तीन के ओवैसी के नारे लगाने पर कहा कि ओवैसी मुस्लिम देशों का एजेंट है, वो विदेशियों का एजेंट हैं. ओवैसी को शर्म आनी चाहिए कि अपने देश में रहकर दूसरे देश की वकालत कर रहे हैं. फिलिस्तीन से इतना ही प्यार है तो वो फिलिस्तीन चले जाएं, यहां क्या कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Hathras stampede: नारायण साकार हरि के खिलाफ जल्द होगा एक्शन! सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान से मिले संकेत