बागपत, एजेंसी। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय खोखर की हत्या के मुख्य आरोपी नितिन धनकड़ को पुलिस ने शुक्रवार गिरफ्तार कर लिया. जिला पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि भाजपा नेता की हत्या के मामले में अब तक तीन आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. प्रवक्ता के अनुसार मुखबिर की सूचना मिलने पर थाना छपरौली पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त अभियान में हलालपुर गांव में मंदिर के पास से धनकड को गिरफ्तार किया.


उन्होंने बताया कि धनकड़ के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त एक तमंचा 315 बोर मय दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया. दो आरोपियों मयंक डालर और अंकुश शर्मा को वारदात के दिन ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. प्रवक्ता के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि 2018 में जिलाध्यक्ष खोखर के बेटे अक्षय का हमारे साथियों से झगड़ा हो गया था, जिसमें विकास को काफी गम्भीर चोटें आयी थीं. इसी रंजिश के चलते खोखर की गोली मारकर हत्या की गई.


सुबह की सैर के वक्त हत्या
11 अगस्त की सुबह बीजेपी नेता संजय खोखर पर तीन अज्ञात लोगों ने उस समय गोलियां चला दी, जब वह सैर पर निकले थे. इस सम्बन्ध में धनकड, मयंक, विपिन और अंकुश के खिलाफ नामजद तथा दो—तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.


बागपत में दूसरी हत्या
उल्लेखनीय है कि यह पहली बार नहीं है जब बदमाशों ने बागपत में किसी भाजपा नेता को निशाना बनाया हो. इससे पहले जून में, बागपत में एक बीजेपी नेता के बेटे की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी.


ये भी पढ़ेंः
यूपी: बागपत में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या, हटाए गए SSP, थानाध्यक्ष भी निलंबित


यूपी: आजमगढ़ में पार्टी के दौरान हिस्ट्रीशीटर हीरालाल यादव और उसके बेटे की हत्या, ग्रामीणों ने किया हंगामा