UP Politics: बीजेपी प्रदेश महामंत्री संजय राय ने विपक्ष पर करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार से कमाई गई अकूत दौलत व्यक्ति को मानसिक कमजोर बना देती है. कांग्रेस, बसपा और सपा के नेता एसी रूम छोड़कर गर्मी में घर से बाहर नहीं निकलेंगे. संजय राय ने कहा कि सरकार में होने के बावजूद बीजेपी नेता और कार्यकर्ता घरों से बाहर निकलते हैं. अखिलेश यादव की रथयात्रा को उन्होंने पॉलिटिकल पिकनिक बताया. प्रदेश महामंत्री ने कहा कि अखिलेश यादव राजनीति के लिए गंभीर नहीं हैं.


बीजेपी ने राहुल गांधी पर कसा तंज


2022 के चुनाव में भीड़ जुटने पर भी अखिलेश यादव सरकार नहीं बना पाए. सभी राजनीतिक दलों की चुनावी रैली में भीड़ जुटती है. सपा के लोग रैली, धरना-प्रदर्शन में बाहर नहीं निकलते हैं. प्रियंका गांधी के यूपी का प्रभारी पद छोड़ने की चर्चा पर भी उन्होंने टिप्पणी की. संजय राय ने कहा कि पिछले चुनाव में प्रभारी बनकर प्रियंका गांधी ने स्टीमर से गंगा की यात्रा की. प्रियंका गांधी के रोड शो आयोजित हुए. लेकिन विधानसभा चुनाव का नतीजा कांग्रेस के लिए कैसा रहा? उन्होंने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी गर्मी में कहां आएंगे? राहुल गांधी विदेश में छुट्टियां मना रहे हैं. उनका पूरा कार्यक्रम अमेरिका में चलता है. गर्मी कम होने पर राहुल भारत आएंगे.


प्रदेश महामंत्री संजय राय ने बीजेपी के महा जनसंपर्क अभियान की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि लोकसभा और विधानसभाओं में अलग-अलग कार्यक्रम होने हैं. महा जनसंपर्क अभियान 1 जून से 30 जून तक चलना है. लोकसभा स्तर के कार्यक्रम में प्रेस कॉन्फ्रेंस, सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर मीट रखा गया है. हर लोकसभा में एक बड़ी जनसभा होनी है, प्रबुद्ध सम्मेलन और व्यापारी सम्मेलन होने हैं. हर विधानसभा में टिफिन बैठक होगी. टिफिन बैठक में कार्यकर्ताओं के साथ विधायक और सांसद का रहना अनिवार्य है. हर विधानसभा में सात मोर्चों का संयुक्त सम्मेलन और लाभार्थियों का सम्मेलन होगा. बीजेपी की केंद्र में 9 साल से सरकार है. उत्तर प्रदेश में 6 वर्ष से सरकार है. प्रत्येक वर्ष 6 बड़े कार्यक्रम बूथ स्तर के होते हैं. 


UP News: 'विदेशी जमीन पर कुंठा निकाल रहे राहुल गांधी', मंत्री विश्वास सारंग का हमला, कहा-ट्रेन हादसे पर राजनीति ठीक नहीं