नई दिल्ली: किसान आंदोलन को लेकर केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान ने कहा कि सरकार फ्लेक्सिबल है और लगातार किसानों के साथ बातचीत की कोशिश कर रही है. कल भी पत्र लिखा है, किसान आएं और सरकार से बातचीत करें. उन्होंने कहा कि ''मैं भी लगातार किसानों से अपील कर रहा हूं आइए बात करें.''


सरकार बातचीत कर सुधार के लिए तत्पर
राकेश टिकैत के बयान पर संजीव बालियान ने कहा कि कहा जो किसान आंदोलन कर रहे हैं उन्हें बीजेपी लेकर नहीं आई है और न ही उन किसानों का बीजेपी से कोई संबंध है जो कृषि कानूनों का समर्थन कर रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि हम समझाने में सफल नहीं रहे हैं या कभी-कभी ऐसा भी होता है कि कुछ लोग समझना ही नहीं चाहते हैं. सरकार पूरी तरह से बातचीत कर सुधार के लिए तत्पर है.


किसान समझदार हैं
सपा की तरफ से किसान बिल के खिलाफ उत्तर प्रदेश में अभियान को लेकर संजीव बालियान ने कहा कि विपक्ष का काम है राजनीति करना, वो कर रहे हैं. लेकिन, किसान समझदार हैं किसी को अपने कंधे पर बंदूक नहीं रखने देंगे. उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत भी करते थे. उनका आंदोलन इसलिए सफल होता था क्योंकि वो बातचीत मानते थे और किसानों का हित देखते थे जो अब नहीं हो रहा है.


चौधरी चरण सिंह की विरासत पर देश के किसानों का हक
चौधरी चरण सिंह की जयंती पर केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि भले ही उनकी पैतृक संपत्ति अजित सिंह को मिली हो लेकिन उनकी विरासत पर देश भर के किसानों का हक है और हम भी उनकी जयंती किसानों के लिए मनाएंगे. उन्होंने कहा कि रैपिड रेल के मुजफ्फरनगर तक विस्तार के पत्र के लिए योगी आदित्यनाथ जी को धन्यावाद देता हूं और उम्मीद है केंद्र सरकार इसका विस्तार करेगी.



ये भी पढ़ें:



फिल्म की शूटिंग के लिए आगरा में लगा सितारों का जमावड़ा, ताजमहल में सारा अली खान के साथ 'अतरंगी' हुए अक्षय कुमार


अखिलेश यादव का दावा- आजम खान पर लगाये गए 'झूठे' मुकदमे में हारेगी यूपी सरकार