मेरठ, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है। शर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की लीडरशिप नहीं है, यहां तक देश में भी कांग्रेस की लीडरशिप नहीं हैं। बीजेपी नेता ने कहा कि कांग्रेस भाजपा को ब्लेम न करे।
दिल्ली में केजरीवाल सरकार द्वारा बिजली माफी को लेकर किए गए सवाल पर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश बहुत बड़ा राज्या है, दिल्ली में जितनी जनसंख्या है उससे ज्यादा यहां उपभोक्ता हैं। हमारी पहली प्राथमिकता है कि हर जन को बिजली मिले और 24 घंटे मिले। जबकि, दिल्ली में 25 साल से लोगों को 24 घंटे बिजली मिल रही है।
शर्मा ने बिजली विभाग की समीक्षा बैठक में लिए गए निर्णयों के बारे में भी बताते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि किसान अपना बकाया 6 किस्तों में जमा कर सकते हैं इस पर उन्हें कोई ब्याज नहीं देना होगा। वहीं, शहरी उपभोक्ता 12 किस्तों में अपना बकाया दे सकते हैं उन पर भी कोई ब्याज नहीं लगेगा।
मंत्री ने कहा कि प्रदेश में ग्रामीण क्षेत्रों को 18 घंटे और तहसील को 20 घंटे और शहरी क्षेत्रों को 24 घंटे बिजली मिले ये हमारी प्राथमिकता है।उन्होंने कहा कि बिजली विभाग का कई हजार करोड़ बकाया है अगर वह वसूली हो जाती है तो जल्द ही प्रदेश सरकार सस्ती बिजली लोगों को मुहैया कराएगी। बीजेपी नेता ने यह भई कहा कि करप्शन पर सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति कायम है।