Shrikant Sharma On Rahul Gandhi: मथुरा से बीजेपी विधायक श्रीकांत शर्मा (Shrikant Sharma) पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस (PWD Guest House) में जिले के अधिकारियों के साथ एक हाई लेवल बैठक की. इस बैठक में मथुरा के जिला अधिकारी नवनीत चहल, एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर, नगर आयुक्त अनुय झा, मेयर मुकेश आर्य बंधु, मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के सचिव मौजूद रहे. इस दौरान श्रीकांत शर्मा ने मीडिया से भी बात की और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से ईडी की पूछताछ को लेकर भी विपक्ष पर हमला बोला, श्रीकांत ने कहा कि ये दुर्भाग्य की बात है कि राहुल से ईडी पूछताछ करती है तो देश में बवाल हो जाता है.
राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ पर कही ये बात
बीजेपी नेता ने राहुल गांधी पर चल रही ईडी की जांच को लेकर विरोधियों पर हमला बोला और कहा कि ये दुर्भाग्य है कि राहुल गांधी बिना बताए चाइना चले जाते हैं, नेपाल घूमने चले जाते हैं, विदेश चले जाते हैं, किसी को कानों कान खबर नहीं लगती लेकिन जब ईडी के कार्यालय जाते हैं तो पूरे देश में बवाल हो जाता है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है, पहले चोरी फिर सीनाजोरी. अगर आप ईमानदार हैं तो आप चुपचाप अपनी बात एजेंसी को बताइए. देश के संविधान से कांग्रेस का परिवार अलग नहीं है. कानून सबके लिए बराबर है अपने आप को वीआईपी साबित करने की कोशिश करना कहीं ना कहीं कांग्रेस की कमजोरी है.
श्रीकांत शर्मा ने कहा कि उन्होंने कहा कि तौफीक रजा कह रहे हैं कि जेल भरने का काम किया जाएगा. देश सब का है लोकतंत्र है और ये संविधान से चलता है. कानून अपना काम कर रहा है कोई कहीं भी निकले लेकिन कानून को अपने हाथ में किसी को नहीं लेना चाहिए. जिसको जो भी बात कहनी है लोकतांत्रिक तरीके से करनी है कानून को कोई हाथ में लेगा तो कानून शक्ति से अपना काम करेगा.