Shrikant Tyagi फरार, जानें- इस मामले में यूपी पुलिस ने अब तक क्या एक्शन लिया?
Shrikant Tyagi Latest News: नोएडा की ओमैक्स सोसायटी में महिला से अभद्रता करने के बाद फरार हुए बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी पर पुलिस ने अब तक कड़ा एक्शन लिया है.
Shrikant Tyagi Latest News: नोएडा की ओमैक्स सोसायटी में महिला से अभद्रता करने के बाद फरार हुए बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी पर पुलिस ने अब तक कड़ा एक्शन लिया है. सोमवार को पुलिस ने नोएडा की ओएमएक्स सोसायटी स्थित श्रीकांत त्यागी के अवैध बताए जा रहे आवास को बुल्डोजर की कार्रवाई की. बता दें कि श्रीकांत त्यागी पिछले चार दिन से फरार है और यूपी के साथ साछ उत्तराखंड पुलिस उसे ढूंढ़ रही है. उत्तराखंड के ऋषिकेश में उसकी लोकेशन पाए जाने की बात सामने आई है.
नोएडा पुलिस ने श्रीकांत त्यागी पर 25 हजार रुपये का ईनाम रखा है. उसका मोबाइल फोन स्विच ऑफ बताया जा रहा है. नोएडा के पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने रविवार देर रात फेज 2 के एसएचओ सुजीत उपाध्याय को लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया. पुलिस आयुक्त के मुताबिक, श्रीकांत त्यागी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी और उनकी अवैध संपत्तियां जब्त की जाएंगी.
सूरजपुर कोर्ट में दी सरेंडर की अर्जी
श्रीकांत त्यागी के वकील की तरफ से सूरजपुर कोर्ट में सरेंडर की एप्लिकेशन लगाई गई है. कोर्ट ने श्रीकांत त्यागी के वकील की एप्लिकेशन पर संज्ञान लेते हुए नोएडा पुलिस से श्रीकांत त्यागी के खिलाफ मुकदमों की रिपोर्ट मांगी है. पुलिस से रिपोर्ट आने के बाद कोर्ट आगे की कार्रवाई करेगा. वहीं, ग्रेटर नोएडा में कल हंगामे के दौरान ओमेक्स सोसाइटी से गिरफ्तार किए गए 6 लोगों को सूरजपुर कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत भेज दिया है. श्रीकांत त्यागी के वकील सुशील भाटी ने कहा है कि मेरे क्लाइंट कहां हैं इसकी जानकारी मैं नहीं दे सकता. हमने कोर्ट में सरेंडर की एप्लीकेशन लगाई है. पुलिस पर भरोसा नहीं है. मीडिया ट्रायल हो रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज किया तो हम कोर्ट आए हैं.
एक सब इंस्पेक्टर और 4 कांस्टेबल निलंबित
एडीजी एलओ प्रशांत कुमार ने बताया है कि श्रीकांत त्यागी के द्वारा एक महिला के साथ दुर्व्यवहार करने का मामला दुरर्भाग्यपूर्ण है. इस घटना को शासन और डीजीपी यूपी ने बहुत गंभीरता से लिया है. इस सम्बंध में मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के तत्काल निदेश दिए गए हैं. वहां के 1 सब इंस्पेक्टर और 4 कांस्टेबल को निलंबित किया है. पीड़िता को 2 पीएसओ उपलब्ध करा दिए गए हैं.
श्रीकांत त्यागी को पकड़ने के लिए 12 टीमें गठित
श्रीकांत त्यागी को पकड़ने के लिए पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने 12 टीमों का गठन किया है. यह पुलिस टीमें नोएडा और ग्रेटर नोएडा के अलावा गाजियाबाद, दिल्ली, ऋषिकेश, हरिद्वार, पंजाब और हरियाणा के लिए रवाना की गई हैं. बताया जा रहा है कि श्रीकांत त्यागी की अंतिम लोकेशन ऋषिकेश में रविवार को मिली थी. जिसके बाद नोएडा पुलिस टीम ऋषिकेश के लिए रवाना हो गई. नोएडा पुलिस ने इस मामले में उत्तराखंड पुलिस से मदद मांगी है. इसके अलावा नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आवागमन करने वाले हर एक वाहन की काफी सख्ती से जांच की जा रही है. ग्रेटर नोएडा के परी चौक, जीरो पॉइंट, रजनीगंधा चौक, कालिंदी कुंज बॉर्डर, नोएडा चिल्ला बॉर्डर और अन्य मार्गो पर पुलिस का सख्त पहरा है.
ये भी पढ़ें-
Shrikant Tyagi पर नोएडा पुलिस ने घोषित किया 25 हजार रुपए का इनाम, आज ही चला है बुलडोजर