Shrikant Tyagi: बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी के वकील ने सूरजपुर कोर्ट में दी सरेंडर की अर्जी, अभी तक फरार
Shrikant Tyagi News: नोएडा की ओमैक्स सोसायटी में महिला से अभद्रता करने के बाद फरार हुए बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी के वकील की तरफ से सूरजपुर कोर्ट में सरेंडर की एप्लिकेशन लगाई गई है.
Shrikant Tyagi Latest News: नोएडा की ओमैक्स सोसायटी में महिला से अभद्रता करने के बाद फरार हुए खुद को बीजेपी नेता बताने वाले श्रीकांत त्यागी के वकील की तरफ से सूरजपुर कोर्ट में सरेंडर की एप्लिकेशन लगाई गई है. कोर्ट ने श्रीकांत त्यागी के वकील की एप्लिकेशन पर संज्ञान लेते हुए नोएडा पुलिस से श्रीकांत त्यागी के खिलाफ मुकदमों की रिपोर्ट मांगी है. पुलिस से रिपोर्ट आने के बाद कोर्ट आगे की कार्रवाई करेगा.
दरअसल, सोमवार को गोमती नगर में ग्रीनवुड अपार्टमेंट और रोहतास अपार्टमेंट पर छापे मारे गए, जिन्हें श्रीकांत त्यागी का संभावित ठिकाना बताया जा रहा है. जिस एसयूवी से वह कथित तौर पर नोएडा से भागा था, वह हापुड़ टोल प्लाजा के पास मिली है, जबकि एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक सर्विसलांस ने उत्तराखंड में उसका लोकेशन दिखाया.
एसएचओ सुजीत उपाध्याय निलंबित
नोएडा के पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने रविवार देर रात फेज 2 के एसएचओ सुजीत उपाध्याय को लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया है. पुलिस आयुक्त के मुताबिक, श्रीकांत त्यागी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी और उनकी अवैध संपत्तियां जब्त की जाएंगी.
श्रीकांत त्यागी को पकड़ने के लिए 12 टीमें गठित
श्रीकांत त्यागी को पकड़ने के लिए पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने 12 टीमों का गठन किया है. यह पुलिस टीमें नोएडा और ग्रेटर नोएडा के अलावा गाजियाबाद, दिल्ली, ऋषिकेश, हरिद्वार, पंजाब और हरियाणा के लिए रवाना की गई हैं. बताया जा रहा है कि श्रीकांत त्यागी की अंतिम लोकेशन ऋषिकेश में रविवार को मिली थी. जिसके बाद नोएडा पुलिस टीम ऋषिकेश के लिए रवाना हो गई. नोएडा पुलिस ने इस मामले में उत्तराखंड पुलिस से मदद मांगी है. इसके अलावा नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आवागमन करने वाले हर एक वाहन की काफी सख्ती से जांच की जा रही है. ग्रेटर नोएडा के परी चौक, जीरो पॉइंट, रजनीगंधा चौक, कालिंदी कुंज बॉर्डर, नोएडा चिल्ला बॉर्डर और अन्य मार्गो पर पुलिस का सख्त पहरा है.
ये भी पढ़ें-
Shrikant Tyagi पर नोएडा पुलिस ने घोषित किया 25 हजार रुपए का इनाम, आज ही चला है बुलडोजर