देहरादून: आम आदर्मी पार्टी 2022 में होने वाले उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारेगी. 'आप' पार्टी की तरफ से विधानसभा चुनाव लड़ने का एलान करने के बाद उत्तराखंड बीजेपी प्रभारी श्याम जाजू ने कहा है कि केजरीवाल की पार्टी पहले भी कई अन्य राज्यों में प्रयोग कर चुकी है. गोआ में भी वो सत्ता के लिए गए, पंजाब भी गए लेकिन चुनाव हार गए. उत्तराखंड में फरवरी 2022 में विधानसभा चुनाव होंगे, जहां 70 सीटें हैं.


श्याम जाजू ने कहा कि 2014 में वाराणसी में भी केजरीवाल को सर्वे ने जिता दिया था लेकिन सर्वे से राजनीति नहीं चलती है. उत्तराखंड में कभी भी तीसरी पार्टी नहीं उभरी. लोकतंत्र में सबको चुनाव लड़ने का हक है, केजरीवाल भी लड़ के देख लें. उत्तराखंड में बीजेपी के लिए कोई दिक्कत नहीं होगी.


गौरतलब है कि, आम आदर्मी पार्टी ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारने का एलान कर दिया है. पार्टी के राज्य प्रभारी दिनेश मोहनिया ने बृहस्पतिवार को ये जानकारी दी. मोहनिया ने कहा कि अपने चुनाव अभियान के तहत 'आप' विकास के मुद्दों को उठाएगी जैसा कि इस साल के शुरू में हुए दिल्ली विधानसभा चुनावों से पहले किया गया था.


दिनेश मोहनिया ने कहा कि, ''हम चुनाव लड़ेंगे (उत्तराखंड में). राज्य को जिन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, हम उनके समाधान के साथ जनता तक पहुंचेंगे.'' उन्होंने कहा कि 'आप' उत्तराखंड के लोगों को बताएगी कि पलायन, शिक्षा और रोजगार के मुद्दों को हल करने की उसकी क्या योजना है?


एक तीसरे पक्ष के सर्वे का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के 62 फीसदी लोग चाहते हैं कि 'आप' पार्टी विधानसभा चुनाव लड़े. दिल्ली के मुख्यमंत्री और 'आप' के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पार्टी उत्तराखंड की जनता की समस्याओं को सुलझाने की कोशिश करेगी.


यह भी पढ़ें:   



यूपी विधानभवन पहुंचे AAP नेता संजय सिंह, बोले- सरकार चाहे तो कर ले गिरफ्तार


सपा ने सरकार से पूछा सवाल, नहीं मिल रहे कोरोना के मरीजों को बिस्तर, कहां हैं वेंटिलेटर?