UP News: कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के अमेरिका (America) में दिए गए बयान को लेकर बीजेपी (BJP) नेता सिद्धार्थ नाथ सिंह (Sidharth Nath Singh) ने चुटकी ली है. सिद्धार्थ नाथ सिंह ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि वह शायद भूल गए हैं कि चुनाव भारत में होने वाले हैं, यूनाइटेड स्टेट में नहीं. लोकसभा के चुनाव भारत में होने हैं और राहुल गांधी अमेरिका में सरकार के खिलाफ प्रचार कर रहे हैं. कांग्रेस पार्टी के नेताओं को राहुल गांधी को यह बता देना चाहिए कि चुनाव भारत में है, यूनाइटेड स्टेट में नहीं है. कांग्रेस पार्टी के नेता जब बताएंगे तब उन्हें यह समझ आएगा.


वहीं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की ओर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर दिए गए बयान कि 'उनसे गोरखपुर नहीं संभल रहा है' पर भी सिद्धार्थ नाथ सिंह ने पलटवार किया. उन्होंने कहा, "अगर अखिलेश यादव खुद को सचमुच पहलवान के परिवार का बताते हैं तो उन्हें इस बार गोरखपुर से चुनाव लड़ लेना चाहिए. अखिलेश यादव गोरखपुर से दांव आजमा लें तो उन्हें समझ आ जाएगा कि वहां का बादशाह और राजा एक ही है, जिसका नाम योगी आदित्यनाथ है. अखिलेश यादव को पता चल जाएगा कि शेर, शेर ही होता हैस वह गीदड़ नहीं बन जाएगा."


पहलवानों के मामले पर क्या बोले सिद्धार्थ नाथ सिंह?


इसके अलावा मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि 9 साल बेमिसाल हैं. सरकार के हिस्से तमाम उपलब्धियां आई हैं. हर क्षेत्र में काम हुआ है, किसी भी क्षेत्र को छोड़ा नहीं गया है. हालांकि, विपक्ष की आंखों में पट्टी बंधी हुई है. इसी पट्टी की वजह से उसे कुछ भी नजर नहीं आ रहा है. विपक्ष बार-बार एक ही नारा देता है मोदी हटाओ-मोदी हटाओ, लेकिन इस देश की जनता उसके दावे को नकारती हुई कहती है कि मोदी लाओ-मोदी लाओ. महिला पहलवानों के आंदोलन पर सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि रेसलर्स बहुत सम्मानित हैं. उन्होंने मेडल जीतकर भारत का गौरव बढ़ाया है. उनके मामले में जो भी उचित कार्रवाई होगी, वह कानून के तहत की जाएगी.


ये भी पढ़ें- UP Politics: कांग्रेस को इस बड़े मुद्दे पर मिला अखिलेश का साथ? बीजेपी को लेकर नरेश उत्तम पटेल ने दिया ये बयान