UP Politics: सिद्धार्थ नाथ सिंह ने अखिलेश यादव को आत्मचिंतन की सलाह, मुरादाबाद दंगों की रिपोर्ट पर कही ये बात
मुरादाबाद 1980 दंगे की रिपोर्ट विधानसभा पटल पर रखे जाने पर भी सिद्धार्थ नाथ सिंह ने प्रतिक्रया दी. उन्होंने कहा कि रिपोर्ट को अब तक सार्वजनिक क्यों नहीं किया गया. सबको पता है दंगे का दोषी कौन है.
![UP Politics: सिद्धार्थ नाथ सिंह ने अखिलेश यादव को आत्मचिंतन की सलाह, मुरादाबाद दंगों की रिपोर्ट पर कही ये बात BJP leader Sidharth Nath Singh on Akhilesh Yadav and Moradabad Riots Report ANN UP Politics: सिद्धार्थ नाथ सिंह ने अखिलेश यादव को आत्मचिंतन की सलाह, मुरादाबाद दंगों की रिपोर्ट पर कही ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/17/aa7d6814c9aa5fb2609ac20e215a71de1684292563401211_original.avif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Politics: पूर्व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने अखिलेश यादव पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव कब आत्मचिंतन करेंगे. उनका आत्मचिंतन बस ईवीएम खराब होने और सीडीओ की बदमाशी तक है. इसके अलावा उन्हें कुछ कहना नहीं आता. उन्होंने अखिलेश यादव के टिकट बंटवारे पर भी सवाल उठाए. सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि अखिलेश यादव ने चुनाव प्रक्रिया में कितनी मेहनत की. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जगह जाकर जनसभाएं की लेकिन अखिलेश यादव ने कुछ नहीं किया. आत्मचिंतन में अखिलेश यादव को कई सवालों के जवाब मिल जाएंगे. सिद्धार्थ नाथ सिंह ने सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी के फेसबुक पर जारी वीडियो पर टिप्पणी कर रहे थे. उन्होंने टिकट बंटवारे में पैसे के खेल का आरोप लगाया.
'रोना अखिलेश यादव की फितरत में हो गया है'
बीजेपी में टिकट बंटवारे का आधार सांसद, मंडल और वार्ड का फीडबैक था. उन्होंने कहा कि हार पर रोना अखिलेश यादव की फितरत में हो गया है. रोना बंद करने से भविष्य अच्छा दिखने लगेगा. अमिताभ बाजपेयी ने बीजेपी प्रत्याशियों के मजबूती से चुनाव लड़नेकी सराहना की थी. मुरादाबाद 1980 दंगे की रिपोर्ट विधानसभा पटल पर रखे जाने पर भी सिद्धार्थ नाथ सिंह ने प्रतिक्रया दी. उन्होंने कहा कि रिपोर्ट को अब तक सार्वजनिक क्यों नहीं किया गया. सबको पता है दंगे का दोषी कौन है. विपक्ष तुष्टिकरण की राजनीति करता है.
सेवा के संकल्प पर क्या बोले सिद्धार्थ नाथ सिंह
अब रिपोर्ट को सदन के पटल पर रखा जाएगा तो सवाल भी पूछे जाएंगे और सपा बसपा को जवाब भी देना पड़ेगा. सपा सांसद एसटी हसन के बयान पर उन्होंने कहा कि जब अच्छा कदम उठाएंगे तो अच्छा बोलना ही पड़ेगा. कब तक ना-ना करोगे, अच्छा कहना ही पड़ेगा. हम अच्छा काम करते हैं इसलिए दूसरे मजबूर होते हैं ना-ना करने के लिए. लखनऊ नगर निगम कार्यकारिणी में कांग्रेस का सूपड़ा साफ होने और सपा के सिर्फ 2 सदस्य बनने की स्थिति पर सिद्धार्थनाथ सिंह ने जनादेश का सम्मान बताया. उन्होंने कहा जनता की सेवा करने का संकल्प बीजेपी जारी रखेगी. लखनऊ का विकास करने में आनेवाली समस्याओं को दूर करेंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी जनादेश का सम्मान करेगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)