UP News: वाराणसी पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के नेता सुब्रत पाठक ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ-साथ दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा. एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर DNA वाले बयान को लेकर सुब्रत पाठक ने कहा कि दरअसल कौरव तो उन्हीं के साथ में है, तब उनके अंदर पता नहीं कहां से भगवान श्री कृष्ण का DNA आ गया. लेकिन अगर उनके अंदर डीएनए भगवान श्री कृष्ण का आ ही गया है तो अयोध्या का मामला हो ही गया, चलिए साथ में मथुरा का भी मिलकर काम करते हैं. जब उनके अंदर डीएनए भगवान का फिर भगवान का अपमान क्यों.
भाजपा नेता सुब्रत पाठक ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान प्रयागराज महाकुंभ आयोजन को लेकर भाजपा पर प्रचार प्रसार के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि महाकुंभ हमारी प्राचीन परंपरा है और इसमें भारतीय जनता पार्टी की आस्था है. लेकिन महाकुंभ पर सपा की कोई आस्था नहीं है. अगर उनकी आस्था रहती तो आजम खान जैसे विधर्मी को अपने समय में कुंभ का प्रभारी वह नहीं बनाते और सपा की लापरवाही ही रही कि कुंभ के दौरान उस समय भगदड़ मच गई.
बीजेपी नेता ने कहा कि वैसे समाजवादी पार्टी वाले तो गाजियाबाद में बाजा बजाते थे की इतने लोग हज करने गए. ऐसी बातों का महिमा मंडन होता था. लेकिन कुंभ को लेकर बाजा इसलिए नहीं बजाते क्योंकि इनके वोटर नाराज हो जाते और सबसे प्रमुख बात यह भी की प्रयागराज में उस समय अतीक अहमद भी बैठा था, जो इन्हें बाजा बजाने से रोकता था. कुल मिलाकर अतीक अहमद के डर से भी हो सकता है कि यह बाजा नहीं बजा पाते हो. हम तो कुंभ का धूमधाम से आयोजन करेंगे, बाजा भी बजाएंगे.
दिल्ली और मिल्कीपुर चुनाव को लेकर सुब्रत पाठक का बड़ा दावा
5 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव और मिल्कीपुर उपचुनाव कों लेकर वोटिंग होगी. वहीं भाजपा नेता सुब्रत पाठक ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा की केजरीवाल जब आए थे तो सोनिया गाँधी, डॉ.मनमोहन सिंह, लालू प्रसाद सबको गाली देते थे. जिसको कम गाली दिए होंगे, वह केजरीवाल के साथ इकट्ठा हो गया होगा, जिसको ज्यादा गाली दिए होंगे वह केजरीवाल के खिलाफ हो गया होगा.
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता सीएम का चेहरा है. बीजेपी किसी की बपौती नहीं है, जो भी अगला मुख्यमंत्री दिल्ली का होगा वह कुशासन को हटाएगा. इसके अलावा मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर भी कहा कि बीते उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी को एक तरफ बढ़त मिला और अब मिल्कीपुर उपचुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी एकतरफा जीत हासिल करेगी.
मेरठ: एक ही परिवार के 3 बच्चों समेत 5 लोगों की हत्या, घर के बेड के अंदर मिले शव