Om Prakash Rajbhar News: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव में बीजेपी के ख़राब प्रदर्शन पर रार ख़त्म होने के नाम नहीं ले रही है. यूपी कैबिनेट में मंत्री और सुभापसा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने जहां हार का ठीकरा पीएम मोदी और सीएम योगी पर फोड़ा, जिसे लेकर बीजेपी नेताओं में खासी नाराजगी देखने को मिल रही है. पूर्व मंत्री सुनील भराला ने अब राजभर को गठबंधन से बाहर निकालने की मांग की है.  


एबीपी न्यूज से खास बातचीत में बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री सुनील भराला ने सुभासपा प्रमुख पर निशाना साधते हुए कहा कि राजभर के बड़बोलेपन की वजह से उनके बेटे अरविंद राजभर को चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है. उन्होंने  राजभर के बयान पर गुस्सा जाहिर करते हुए कही कि अगर उन्होंने पीए मोदी और सीएम योगी पर टिप्पणी की तो बख्शा नहीं जाएगा. 


UP Politics: सीएम योगी ने किया विधायकों और सांसदों के साथ संवाद, सबको दी ये खास सलाह


'राजभर को गठबंधन से निकाल देना चाहिए'
सुनील भराला ने कहा कि ओम प्रकाश राजभर को गठबंधन से बाहर निकाल देना चाहिए. उनके बड़बोलेपन की वजह से उनका बेटा चुनाव हारा है. उन्हें बूीजेपी का वोट तो मिला लेकिन, राजभर समाज का 55000 वोट ही मिला. वहीं पश्चिमी यूपी के पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान और संगीत सोम के विवाद पर नाराजगी जताई. 


बीजेपी नेता सुनील भराला ने कहा कि संजीव बालियान और संगीत सोम के विवाद से पार्टी का शीर्ष नेतृत्व नाराज है क्योंकि इससे पार्टी को नुक़सान हो रहा है. दोनों नेताओं को पार्टी फोरम पर बात करनी चाहिए थी, न कि मीडिया के सामने. इससे परा्टी को नुक़सान हुआ. 


बता दें कि घोसी सीट पर ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर को हार सामना करना पड़ा, जिसके बाद सुभासपा प्रमुख ने पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक के दौरान कहा था कि उनकी पार्टी ने ईमानदारी से चुनाव लड़ा है. गठबंधन के दल गठबंधन धर्म को निभाना नहीं जानते हैं. हमने गठबंधन धर्म को निभाया लेकिन जनता ने योगी और मोदी को नकार दिया है.