Moradabad News: मुरादाबाद में भाजपा महानगर मंत्री सुनीता शर्मा का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो हिन्दू इलाके में मुस्लिम दुकानदारों को अल्टीमेटम देते हुए नजर आ रही है. वो हाथ में माइक लेकर कह रही है कि कान खोलकर सुनकर लो यहां से दुकानें तुरंत खाली कर दो. हिन्दू इलाके में किसी भी मुस्लिम दुकानदार को मीट या बिरयानी के लिए दुकानें नहीं दी जाएंगी. 


बीजेपी नेता सुनीता शर्मा मुस्लिम दुकानदारों को हिन्दू इलाके सिविल लाइंस के रामगंगा विहार से दुकानें खाली करने का अल्टीमेटम देते हुए दिखाई दे रही हैं. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस वीडियों में उन्होंने अपने हाथ में माईक थामा हुआ है और लोगों की भीड़ के बीच से मुस्लिम दुकानदारों को अल्टीमेटम दे रही है. 


मुस्लिम दुकानदारों को दिया अल्टीमेटम
बीजेपी नेता का ये वीडियो उस समय का बताया जा रहा है जब मौके पर एक मूर्ति लगाने का विरोध प्रदर्शन चल रहा था. इस दौरान बड़ी संख्या में हिन्दू संगठनों से जुड़े लोग भी मौके पर मौजूद थे. जिसके बाद सुनीता शर्मा ने कहना शुरू किया कि हिन्दू इलाके में किसी भी मुस्लिम को नॉनवेज या बिरयानी के लिए दुकान नहीं दी जाएगी. अगर ऐसा होता है तो उनके खिलाफ हम सभी संगठन मिलकर धरना प्रदर्शन करेंगे.


हिन्दू संगठन मिलकर ऐसी दुकानों के विरोध धरना प्रदर्शन करेंगे, इसके लिए चाहे हमें कुछ भी करना पड़े. यहां पर बिरयानी की दुकानें खोली जा रही है. हद हो गई हिन्दू एरिया में मुसलमान बिरयानी की दुकानें खोल रहे है. आज मंगल के दिन भी ये दुकानें खुली हुई है जबकि मुख्यमंत्री योगी जी कहते है कि हिन्दू एरिया में मीट की दुकानें नही खुलनी चाहिए. सुनीता शर्मा जब ये अल्टीमेटम दे रही थी तो उनके साथ और भी कई लोग थे, जो भारत माता की जय के नारे लगा रहे थे. बीजेपी नेता का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. 


अमित शाह के बयान पर विवाद के बाद बोलीं मायावती-'दलितों के लिए बस एक ही भगवान आंबेडकर'