UP Politics: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. ऐसे में बीजेपी (BJP) ने प्रभावी मतदाता सम्मेलन करने भी शुरू कर दिए हैं. सोमवार को एक तरफ निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान हो रहा था तो दूसरी तरफ यूपी सरकार के कद्दावर मंत्री सुरेश खन्ना (Suresh Khanna) बरेली में प्रभावी मतदाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने मतदाताओं को राम मंदिर (Ram Mandir) और धारा 370 के मुद्दे याद दिलाए. रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध पर कहा कि अब तो अमेरिका भी कह रहा है कि सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendera Modi) ही इस युद्ध को रुकवा सकते हैं.


राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुदृों पर की चर्चा 
योगी आदित्यनाथ की सरकार में कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना सोमवार को बरेली के मॉडल टाउन पहुंचे. उन्होंने यहां पर चल रहे प्रभावी मतदाता सम्मेलन को संबोधित किया. भले यह चुनाव स्थानीय है, यहां के मुद्दे भी स्थानीय होते हैं. लेकिन, सुरेश खन्ना ने स्थानीय चुनाव में भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों को मतदाताओं के सामने रखा.


सक्षम है हमारा नेतृत्व
कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि ये तपा तपाया समाज है, जिसने सारी त्रासदी देखी है. इस समाज के पूर्वजों ने तमाम त्रासदी भोगी है. वह कभी नहीं चाहेंगे कि हम सत्ता ऐसे लोगों के हाथ में सौंप दें, जो हमारा किसी न किसी रूप में सौदा करें. हमारे हितों का सौदा करें. मुझे कहते हुए खुशी है कि हमारा नेतृत्व इतना सक्षम है, इतना गतिशील है और इतना आधुनिक सोच का है कि हिंदुस्तान बनाते वक्त स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने जो सपना देखा था, वही कार्यशैली आज की सरकार की है. उसी के अनुरूप सारी गतिविधियां चल रही हैं. 


कथनी और करनी में अंतर नहींं
मंत्री ने कहा कि आप कभी कल्पना कर सकते थे कि हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री अमेरिका और रूस के साथ बराबरी की बातचीत करें. आज जब रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध हो रहा है तो अमेरिका के राष्ट्रपति कहते हैं कि केवल हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही इसकी मध्यस्था कर सकते हैं. आज देश ऐसे हाथो में है, जिसकी करनी और कथनी में अंतर नहीं है. उन्होंने अपने चुनाव घोषणा पत्र में जो जो वादे किए थे, अगर आप नजर डालें तो लोग कहते थे कि धारा 370 नहीं हट पाएगी, खून की नदियां बह जाएंगी और राम मंदिर हवा में बनेगा. धारा 370 भी हट गई और भव्य राम मंदिर का भी निर्माण हो रहा है.


प्रभावी मतदाता बीजेपी के साथ
बीजेपी के क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य ने कहा कि आज प्रभावी मतदाता सम्मेलन है तो इसमें ऐसे लोगों को बुलाया जाए जिनकी मंशा हमेशा देश के निर्माण करने में रही हो, जिन्होंने देश को आगे बढ़ाने में अपनी भूमिका अदा की है. ऐसे में प्रभावी मतदाता सम्मेलन में पंजाबी, सिख, खत्री ऐसे समाज के प्रभावी मतदाताओं को बुलाया गया है. उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि चुनाव का समय है. इस समय तमाम अलग-अलग तरीके की बातें करते हैं. पॉलीटिकल एजेंडा सेट करते हैं. लोग तो उसमें सबसे पहले जाति को आगे रखते हैं, लेकिन 2014 के बाद देश बहुत बदला है. 2014 में देश को एक ऐसा नेता नरेंद्र मोदी के रूप में मिला, जो जाति को कभी स्थान नहीं देते हैं. आज महत्वपूर्ण है कि देश कैसे आगे बढ़े. देश कैसे विश्व स्तर पर आगे बढ़े. यह तभी संभव है प्रभावी मतदाता जिनका देश में एक इतिहास है, अपनी पहचान है. ऐसे लोग बीजेपी के साथ खड़े हैं, आगे भी खड़े रहेंगे.


बीजेपी के हराने के लिए साथ आए थे सपा और बसपा
दुर्विजय सिंह शाक्य ने कहा कि देशभर में किस तरीके से बीजेपी को हराने के लिए नए-नए षड्यंत्र की बातें होती है. मैं उन बातों को याद दिलाना चाहता हूं कि आपने सोचा था कि 2019 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी आपस में मिल जाएंगे. हमारे गांव में कहावत है जो आपकी इज्जत पर हाथ डाले, उसकी सात पुस्तों से रिश्ता नहीं रखते हैं. उन्होंने कहा कि बसपा प्रमुख मायावती की इज्जत पर समाजवादी गुंडों ने हाथ डाला, लेकिन बीजेपी को हराने के लिए दोनों एक साथ खड़े हो गए.


यह भी पढ़ें : UP Nikay Chunav 2023: मेरठ मेयर सीट के लिए टेंशन में अखिलेश यादव, टिकट को लेकर दो दमदार विधायक आमने-सामने