UP News: 'रुपयों का इंतजाम नहीं किया तो इलाज करा दूंगा...', बीजेपी नेता ने व्यापारी को फोन पर दी धमकी
Shamli Businessman Threat: बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष घनश्याम पर्चा के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई है. बीजेपी नेता पर जान से मारने की धमकी, दुकान पर जाकर महिलाओं से पिटाई करवाने व कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
Shamli News: शामली में बीजेपी नेता की गुंडई सामने आई है, बीजेपी नेता एक व्यापारी को रुपयों के लेनदेन में फोन पर जमकर गाली गलौज कर रहा है और धमकी दे रहा है कि यदि उसने उसके रुपयों का इंतजाम नहीं किया तो वह उसका इलाज करा देगा. यही नहीं आरोपी बीजेपी नेता महिलाओं से भी व्यापारी को दुकान पर जाकर पिटवाने की तक की धमकी भी दे रहा है. बीजेपी नेता व पीड़ित व्यापारी के बीच हुई इस बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पीड़ित व्यापारी ने इस पूरे मामले में पुलिस से न्याय की गुहार लगाई और प्रार्थना पत्र देकर आरोपी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाने की मांग की है.
यह मामला जनपद शामली की सदर कोतवाली क्षेत्र का है, यहां पर बड़े बाजार में बर्तनों का व्यापार करने वाले हजारीलाल ने सीओ सिटी शामली कार्यालय में प्रार्थना पत्र देकर बीजेपी के दबंग जिला उपाध्यक्ष घनश्याम पर्चा के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें उसने बीजेपी नेता पर जान से मारने की धमकी, दुकान पर जाकर महिलाओं से पिटाई करवाने व कई अन्य गंभीर आरोप लगाए हैं. इसके साथ ही आरोप लगाया है कि उसने घनश्याम से कुछ रुपये कई साल पहले ब्याज पर उधार लिए थे. जिनका निपटारा 3 साल पंचायत में बैठकर हो गया था.
बीजेपी नेता अब कुछ दिनों से फिर 3 लाख रुपये दिए जाने की मांग कर रहा है. रुपये न देने पर पीड़ित व्यापारी को आरोपी बीजेपी नेता दुकान पर आकर वह फोन पर जमकर धमकियां व फोन पर गाली गलौज करता है. यही नहीं बीजेपी नेता इतनी गंदी गलियों से बात की शुरुआत करता है कि जो सामान्यतः किसी को सुनवा भी नहीं सकते. यही नहीं आरोपी बीजेपी नेता व्यापारी को दर्जनों महिलाओं से दुकान पर बैठ कर ही पिटाई करवाने तक की धमकी देता है. अब पीड़ित व्यापारी और बीजेपी नेता के बीच की बातचीत का ऑडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वहीं सीओ सिटी श्यामवीर सिंह का कहना है पीड़ित ने मुख्य्मंत्री पोर्टल पर शिकायत की थी. जिसकी जांच की जा रही है और ऑडियो की भी जांच की जा रही है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.