'नो प्रॉफिट नो लॉस', उत्तराखंड उपचुनाव में बीजेपी की हार पर त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दी प्रतिक्रिया
Uttarakhand Bypoll Result: उत्तराखंड में हुए दो सीटों पर उपचुनाव में बीजेपी को करारी हार मिली है, जिसको लेकर हरिद्वार से सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रतिक्रिया दी है.
!['नो प्रॉफिट नो लॉस', उत्तराखंड उपचुनाव में बीजेपी की हार पर त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दी प्रतिक्रिया BJP leader Trivendra Singh Rawat reacted after BJP lost Manglaur and Badrinath seats ann 'नो प्रॉफिट नो लॉस', उत्तराखंड उपचुनाव में बीजेपी की हार पर त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दी प्रतिक्रिया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/14/b258db614efdcbbe7e86cda6ec735f1e1720964119699664_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttarakhand By Election 2024: उत्तराखंड में दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी को करारा झटका लगा है. बीजेपी प्रदेश की मगंलौर और बद्रीनाथ दोनों ही सीटों पर हार गई है. उत्तराखंड में हुए उपचुनाव में दोनों सीट पर हार के बाद हरिद्वार से सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इसे नो प्रॉफिट नो लॉस बताते हुए हार को कोई असर नंबर गेम पर नही पड़ने वाला है.
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि दोनों ही सीट बीजेपी की नहीं थी. मगंलौर सीट बसपा की थी, जबकि बद्रीनाथ कांग्रेस कर पास थी इसलिए इस चुनाव में भाजपा को नुकसान नहीं हुआ है. उन्होंने इस हार की समीक्षा की जाने की बात कही. साथ ही उन्होंने चुनाव के दिन हुई घटना पर बोलते हुए इस तरह की घटना नहीं होने चाहिए.
उत्तराखंड उपचुनाव में बीजेपी को झटका
त्रिवेंद्र रावत ने पूर्व मुख्य मंत्री हरीश रावत के आपदा को लेकर सरकार पर हमला किये जाने के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि रावत क्या हमला करेंगे उनकी तो उम्र हो गई है. दरअसल उत्तराखंड में मानसून का प्रकोप जारी है. प्रदेश के कई जिले में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है. कई जिले बाढ़ में डूब गए हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. इसको लेकर कांग्रेस नेता हरीश रावत ने प्रदेश सरकार पर हमला बोला था, जिस पर बीजेपी नेता त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पलटवार किया.
बद्रीनाथ और मगंलौर की सीटों पर मिली हार
उत्तराखंड में हुए दो सीटों पर उपचुनाव के नतीजे कल यानी 13 जुलाई को सबके सामने आए. लोकसभा चुनाव के बाद बीजेपी को उपचुनाव में ही झटका लगा है. मगंलौर और बद्रीनाथ नतीजों से बीजेपी हैरान है. बीजेपी के नेता अब समीक्षा की बात कर रहे हैं. क्योंकि बीजेपी प्रदेश की मगंलौर और बद्रीनाथ दोनों ही सीटों पर हार गई है. इन दोनों सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की. बड़ी बात ये हैं यूपी की अयोध्या के बाद अब बीजेपी को उत्तराखंड की बद्रीनाथ सीट पर भी हार का सामना करना पड़ा है.
ये भी पढ़ें: लाल की जगह दूसरे कलर की लिपस्टिक लाना पति को पड़ा भारी, नाराज पत्नी ने उठाया ये कदम
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)