Ayodhya: प्रधानमंत्री मोदी के संभावित अयोध्या दौरे पर विनय कटियार ने कही ये बड़ी बात, सियासी दलों पर साधा निशाना
Vinay Katiyar on PM Visit: अयोध्या में इस बार भी दीपोत्सव का आयोजन होना है. वहीं, इस मौके पर पीएम मोदी के आने की चर्चाओं के बीच बीजेपी के वरिष्ठ नेता विनय कटियार ने बड़ा बयान दिया है.
![Ayodhya: प्रधानमंत्री मोदी के संभावित अयोध्या दौरे पर विनय कटियार ने कही ये बड़ी बात, सियासी दलों पर साधा निशाना BJP Leader Vinay katiyar big statement on PM Modi Ayodhya visit ann Ayodhya: प्रधानमंत्री मोदी के संभावित अयोध्या दौरे पर विनय कटियार ने कही ये बड़ी बात, सियासी दलों पर साधा निशाना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/10/62506c1c137b2e74d0f4d8be9edd5ff2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अयोध्या: बीजेपी (BJP) नेता विनय कटियार (Vinay Katiyar) हाल के दिनों में बहुजन समाज पार्टी (BSP) समेत कई राजनैतिक पार्टियों द्वारा अयोध्या (Ayodhya) आने और रामलला (Ramlala) का दर्शन पूजन करने को लेकर कटाक्ष करते हैं और कहते हैं कि, अभी तक तो उनको वोट कटने का डर था और अब वोट पाने के लिए अयोध्या के चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन अभी तो रामलला उनकी सुनने वाले नहीं हैं, क्योंकि अभी तो समय भाजपा का है और उसकी पूर्ण बहुमत से सरकार बनने वाली है.
प्रधानमंत्री मोदी राम भक्त हैं
भाजपा के बजरंगी कहे जाने वाले विनय कटियार दीपोत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या आने को लेकर साफ तौर पर कहते हैं कि, वह तो राम भक्त हैं और वह तो आएंगे ही. हालांकि विनय कटियार कहते हैं कि, अभी तो कोई फाइनल कार्यक्रम नहीं बना है लेकिन अगर वह अयोध्या आएंगे तो बहुत अच्छा होगा और एक नया संदेश जाएगा.
पीएम के आने से बड़ा संदेश जाएगा
राम मंदिर आंदोलन से सत्ता के सिंहासन तक पहुंचने वाले विनय कटियार जब यह कहते हैं कि, नरेंद्र मोदी तो राम भक्त हैं और वह तो अयोध्या आएंगे ही तो इसके बड़े निहितार्थ हैं और कहीं ना कहीं दीपोत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी पर मुहर भी. हालांकि विनय कटियार यह कहकर घोषणा करने से बचे भी हैं कि, अभी फाइनल कार्यक्रम जब तक ना आ जाए तब तक कुछ कहना कठिन है. लेकिन इसी के साथ यह भी कहने से नहीं चूकते कि, बहुत अच्छा होगा देश का प्रधानमंत्री अयोध्या दीपोत्सव में रहता है तो एक नया संदेश जाएगा. साफ जाहिर है विनय कटियार इशारों इशारों में ही सही लेकिन बड़ी बात कही है.
राजनीतिक दलों के अयोध्या दौरे पर सवाल
इसी के साथ विनय कटियार सीधे तौर पर उन राजनीतिक दलों के नेताओं पर सवाल उठा रहे हैं. जिनके हाल के दौर में अयोध्या के दौरे बढ़े हैं. पार्टी के कार्यक्रम के लिए अयोध्या को चुना गया है. कटाक्ष करते हुए विनय कटियार कहते हैं, अभी तक तो वोट काटने के डर से अयोध्या से दूरी बनाते थे, अब वोट पाने के लिए अयोध्या का चक्कर लगा रहे हैं. वह अयोध्या आते रहे, भगवान रामलला को साष्टांग प्रणाम करते रहे. लेकिन भगवान उनकी कब सुनेंगे मालूम नहीं है, किंतु अभी तो सुनने वाले नहीं हैं. अभी तो भाजपा की पूर्ण बहुमत से सरकार बनने वाली है.
ये भी पढ़ें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)