UP Politics: 'अखिलेश सरकार में पुलिसकर्मी सपा कार्यकर्ता के तौर पर करते थे काम', सीएम योगी के मंत्री का बयान
UP News: यूपी निकाय चुनाव को लेकर मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि बीजेपी का कार्यकर्ता सतत जनता के साथ संपर्क रखता है. जनता की समस्याओं के लिए संघर्ष रखता है और समाधान का हमेशा प्रयास करता रहता है.
Firozabad News: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद पहुंचे योगी सरकार के मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने एक बड़ा बयान दिया है. बीजेपी नेता योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि सपा सरकार में पुलिस के लोग उनके कार्यकर्ता के रूप में वर्दी पहनकर काम करते थे. उत्तर प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय फिरोजाबाद प्रभावी मतदाता सम्मेलन कार्यक्रम में पहुंचे जहां उन्होंने निकाय चुनाव पर बहुजन समाज पार्टी पर अखिलेश यादव पर और आरक्षण पर स्टे को लेकर भी प्रतिक्रिया दी.
इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि निकाय चुनाव की तारीख जल्द आने वाली है भारतीय जनता पार्टी इस चुनाव में कहां तक मजबूत है. इस पर उन्होंने कहा कि बीजेपी का कार्यकर्ता सतत जनता के साथ संपर्क रखता है. जनता की समस्याओं के लिए संघर्ष रखता है और समाधान का हमेशा प्रयास करता रहता है. इसलिए सीधा संबंध हर बीजेपी के कार्यकर्ता से मतदाता का होता है. कार्यकर्ता हमेशा जनता से रूबरू होता है और बीजेपी की पकड़ जनता से जितनी है उतनी समाज में और किसी की नहीं है. इसीलिए भारतीय जनता पार्टी का परचम सभी सीटों पर लहराएगा.
इसके साथ ही उनसे पूछा गया कि बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने कहा है कि अगर भारतीय जनता पार्टी पहले ही आरक्षण को सही रूप दे देती इतनी परेशानी नहीं होती. इस पर उन्होंने कहा कि ऐसा है कि घिसयानी बिल्ली खंबा नोचे एक एमएलए की पार्टी क्या कह रही है यह नक्कारखाने में तूती की आवाज है छोड़िए इन बातों को. वहीं उन्होंने अखिलेश यादव के आरोप कि भारतीय जनता पार्टी में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार है और इस सरकार में पुलिस रुपये लेकर काम करती है इस पर भी प्रतिक्रिया दी.
इस सवाल पर बीजेपी नेता ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री पहले अपने गिरेबान में झांके उनके यहां भ्रष्टाचार कितना था कानून व्यवस्था कैसी चौपट थी पुलिस के लोग उनके कार्यकर्ता के रूप में वर्दी पहन कर काम करते थे. इसलिए उनको आरोप लगाने का हक भी नहीं है भारतीय जनता पार्टी के शासन में सीएम योगी के शासन में कानून व्यवस्था चाक-चौबंद है पब्लिक को राहत है.
वहीं उनसे ये भी पूछा गया कि फिरोजाबाद में पिछड़ा महिला सीट आरक्षित की गई है कई जगह भी सीट आरक्षित की गई है अभी भी लोग कोर्ट जा रहे हैं स्टे लेने के लिए. इस पर उन्होंने कहा कि किसी को कोर्ट में जाना अधिकार सुरक्षित है वह जा सकता और माननीय न्यायालय जो फैसला देगा वह मान्य हो.